Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, पुलिस टीम ने विकास दुबे को घेरकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था. लेकिन वह नहीं माना और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा.

Vikas Dubey पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस , ADG बोले - विकास से सरेंडर करने के लिए कहा , लेकिन उसने फायरिंग की I #Bnews #Vikas Dubey #Police #PressConference Source- ABP News  कानपुर : गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले पर उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की . उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई . उन्होंने कहा , पहले विकास दुबे से सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने पुलिसवालों को जान मारने की नियत से फायरिंग की . जिसके बाद बचाव में पुलिस ने उसपर गोली चलाई . एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा , मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा विकास दुबे को गिरफ्तार किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ पुलिस उसे कानपुर लगा रही थी . कानपुर   पहुंचने से पहले पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई . दो पुलिसकर्मी घायल हो गए . इस दौरान विकास दुबे ने घायल पुलिसवालों की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की . पुलिस टीम ने उसे घेरकर आत्मस...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के समन और नोटिस ईमेल, फैक्स और इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लिकेशन जैसे व्हाट्सएप के जरिए भेजे जा सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के समन और नोटिस ईमेल, फैक्स और इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लिकेशन जैसे व्हाट्सएप के जरिए भेजे जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के समन और नोटिस ईमेल, फैक्स और इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लिकेशन जैसे व्हाट्सएप के जरिए भेजे जा सकते हैं। "यह हमारे ध्यान में लाया गया है कि नोटिस, सम्मन, विनती की सेवाओं के लिए डाकघरों का दौरा करना संभव नहीं था। उपरोक्त सभी तरह की सेवा ईमेल, फैक्स और अन्य त्वरित संदेशवाहक सेवाओं जैसे व्हाट्सएप और अन्य टेलीफोन मैसेंजर के माध्यम से की जा सकती है। सेवाओं, "शीर्ष अदालत ने कहा। जस्टिस ए एस बोपन्ना और आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने कहा, "दो ब्लू टिक्स बताएंगे कि रिसीवर ने नोटिस देखा है।" यह आदेश महामारी के कारण उच्च न्यायालयों और न्यायाधिकरणों में अपील दायर करने की सीमा अवधि बढ़ाने पर सुनवाई के दौरान आया। । #breakingnews   #suprimecort   #whatsapp   #socialsites