एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, पुलिस टीम ने विकास दुबे को घेरकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था. लेकिन वह नहीं माना और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा.
Vikas Dubey पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस , ADG बोले - विकास से सरेंडर करने के लिए कहा , लेकिन उसने फायरिंग की I #Bnews #Vikas Dubey #Police #PressConference Source- ABP News कानपुर : गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले पर उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की . उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई . उन्होंने कहा , पहले विकास दुबे से सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने पुलिसवालों को जान मारने की नियत से फायरिंग की . जिसके बाद बचाव में पुलिस ने उसपर गोली चलाई . एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा , मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा विकास दुबे को गिरफ्तार किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ पुलिस उसे कानपुर लगा रही थी . कानपुर पहुंचने से पहले पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई . दो पुलिसकर्मी घायल हो गए . इस दौरान विकास दुबे ने घायल पुलिसवालों की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की . पुलिस टीम ने उसे घेरकर आत्मस...