*नियोजित शिक्षकों का हड़ताल लगातार आज भी रहा जारी, जानिए मांगे नही पूरा होने पर सरकार को उखाड़ फेंकने का क्यों लिया संकल्प*
*नियोजित शिक्षकों का हड़ताल लगातार आज भी रहा जारी, जानिए मांगे नही पूरा होने पर सरकार को उखाड़ फेंकने का क्यों लिया संकल्प*
*दरभंगा*--बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य आह्वान पर 17 फरवरी से आहुत अनिश्चित कालीन हड़ताल के आठवें दिन,आज दिनांक 24 फरवरी 2020 को बहेड़ी प्रखंडाधीन संकुल संसाधन केंद्र घाट कमलपुर में बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई बहेड़ी के अध्यक्ष अनिल कुमार, मोo शाहनवाज आलम, धनंजय कुमार झा, उपदेश कुमार द्वारा समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री अनिल कुमार ने कहा कि बहेरी प्रखंड के कुल 179 विद्यालयों में से 170 विद्यालय में पूर्ण रूप से तालाबंदी हो चुकी है। सरकार बिहार के गरीब छात्र छात्राओं को ध्यान में रखते हुए अविलंब राज्य स्तरीय समन्वय समिति से वार्ता करें और हमारी मांगों को पूरा करे। वही मोo शाहनवाज आलम ने कहा कि जो सरकार शिक्षकों का शोषण करेगी वैसी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। धनंजय कुमार झा ने कहा कि सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी साथ ही उपदेश कुमार ने कहा कि सरकार तुगलकी फरमान लाकर आंदोलन को कमजोर करना चाहती है। बैठक में संकुल समन्वयक मुकेश यादव, संकुलाधीन विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद थे। सभी ने एकीकृत होकर आंदोलन को सफल बनाने कि हर संभव प्रयास करने हेतु कृत संकल्पित हुए।
*मोहम्मद हम्माद*/ दरभंगा *B MEDIA*
Comments
Post a Comment