*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को महिला मार्च निकालकर संघी प्रोजेक्ट का होगा विरोध : ऐपवा*
*दरभंगा*--भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 8 मार्च 2020 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लहेरियासराय पोलो मैदान से महिला एकजुटता मार्च निकाला जाएगा। एक तरफ तीन तलाक बिल लाकर मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा सम्मान देने की बात करती है तो दूसरी तरफ जब शाहीनबाग कि आंदोलन में शामिल महिलाएं बात करने की अपील करती है तो उस पर दमन चलाना मनुवादी सोच को ही दिखाती हैं। एक तरफ बलात्कारी को गोली मारकर हत्या कर विरोध करने का दिखावा करती है तो चिन्मयानंद को जमानत मिलता है। ठेका पर कार्यरत आशा रसोइया आंगनवाड़ी को न्यूनतम मजदूरी भी नही मिलता जबकि आज महिला ने बराबरी का संघर्ष चलाते हुए कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आज के दौर में मोदी सरकार महिलाओं पर हमला बोल दिया है इसलिए सीएए विरोधी आंदोलन में भी उलेखनीय भूमिका निभा रही हैं। 8 मार्च को आजादी बराबरी की लड़ाई और तेज करने का संकल्प लेगी।
*मोहम्मद हम्माद*/ दरभंगा *B NEWS*
*दरभंगा*--भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 8 मार्च 2020 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लहेरियासराय पोलो मैदान से महिला एकजुटता मार्च निकाला जाएगा। एक तरफ तीन तलाक बिल लाकर मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा सम्मान देने की बात करती है तो दूसरी तरफ जब शाहीनबाग कि आंदोलन में शामिल महिलाएं बात करने की अपील करती है तो उस पर दमन चलाना मनुवादी सोच को ही दिखाती हैं। एक तरफ बलात्कारी को गोली मारकर हत्या कर विरोध करने का दिखावा करती है तो चिन्मयानंद को जमानत मिलता है। ठेका पर कार्यरत आशा रसोइया आंगनवाड़ी को न्यूनतम मजदूरी भी नही मिलता जबकि आज महिला ने बराबरी का संघर्ष चलाते हुए कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आज के दौर में मोदी सरकार महिलाओं पर हमला बोल दिया है इसलिए सीएए विरोधी आंदोलन में भी उलेखनीय भूमिका निभा रही हैं। 8 मार्च को आजादी बराबरी की लड़ाई और तेज करने का संकल्प लेगी।
*मोहम्मद हम्माद*/ दरभंगा *B NEWS*
Comments
Post a Comment