प्रेस विज्ञप्ति
जरूरतमंदों की सहायता करके ही समाज एवं देश की सेवा कर सकते हैं
दरभंगा:- कोरोनावायरस के कारण समूचा विश्व परेशान है जिसमें हमारा भारत देश भी शामिल है। इस बीमारी के दवा की सही खोज नहीं होने के कारण भारत सरकार के द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस करके ही इस पर काबू पाया जा रहा है। वही लगातार लॉक डाउन के वजह से मजदूर, गरीब एवं मिडिल क्लास के भारतवासी भुखमरी के शिकार भी हो रहे हैं एवं रमजान का पाक महीना भी चल रहा है जिसमें लोगों की जरूरत और ज्यादा बढ़ जाती है। प्रदेश एवं केंद्र सरकार के अलावा बहुत सारे संगठन लोगों तक राहत का सामान पहुंचाने में लगे हुए हैं। इस कार्य के लिए यह सभी बधाई के पात्र हैं। इस पवित्र काम में विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लगातार दरभंगा के लोगों तक राशन, पैसा, मासक एवं दूसरे खाने-पीने का सामान देने का कार्य कर रहा है। पहले चरण में मोहल्ला मिर्जा हयात बैग, बाजीतपुर, शेर मोहम्मद, भीगो, फकीरा खां, उर्दू बाजार एवं लालबाग में पैसा एवं राहत सामग्री जनता को दिया गया। लॉक डाउन के दूसरे चरण में बीवी पाकर, रहम खां, दुमदुमा, युसूफ गंज, इस्माईलगंज, नया टोला, जमालपुरा, भिगो, बाजितपुर, लालबाग, शेरमोहम्मद, मिर्जा हयात बेग, फकिरा खान, उर्दू बाजार, गांव दिघयार, असगावं, पुरखोपटटी मे इफतार का सामान एवं नकद सहायता प्रदान की गई। इस महामारी को देखते हुए मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के चेयरमैन डॉक्टर अहमद नसीम आरजू निर्देशक अलहिलाल अस्पताल दरभंगा के निर्देश पर वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा के फ्रेंचाइज पार्टनर शाहिद अतहर एवं सेंटर हेड अहमद राशिद के नेतृत्व में यह काम बड़े सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
B NEWS
Comments
Post a Comment