Skip to main content

*ट्रस्ट के नाम पर चला रहे हाॅस्पिटल के मालिक ने मिथिला लाइव 24 के पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, कैमरा और माइक भी तोड़ा*

*ट्रस्ट के नाम पर चला रहे हाॅस्पिटल के मालिक ने मिथिला लाइव 24 के पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, कैमरा और माइक भी तोड़ा*

*500 फीस की जगह 1500 लेने की पुष्टि करने के समय पत्रकारों को हाॅस्पिटल के अन्दर बनाया बंधक*

दरभंगा- पूरी दुनिया में इस‌ समय कोरोना वायरस को लेकर महामारी फैली हुई है। भारत में भी 14 अप्रैल तक इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने लाॅकडाउन कर रखा है। सरकार के साथ साथ बड़ी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, डाक्टरस, नर्स, हाॅस्पिटल, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बिमारी से निपटने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन इस हालात में भी कुछ भेड़िए लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाने और गरीब मरीजों का इलाज के बहाने मोटी राशि ऐंठ खून चूसने का काम कर रहे हैं। जी हां ये मामला दरभंगा के एक निजी हाॅस्पीटल का है जो ट्रस्ट के नाम पर चलता है और फीस की तीन गुनी राशि ऐंठ रहा है। जिला प्रशासन और सिविल सर्जन के निकटतम छेत्र में यह माफिया आम गरीब मरीजों का खून चूसने का काम रंगबाजी अंदाज में अंजाम दे रहा है।

इस हाॅस्पिटल का नाम है जोगिंदर मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल। इसके मालिक का नाम है रितेश कमल।जोकि हॉस्पिटल रोड पर उपस्थित है और कल तक इस हॉस्पिटल का चार्ज ₹500 था और इस विपदा की घड़ी में आज इस हाॅस्पिटल ने अपना चार्ज 1500 रुपए कर दिया है। इस की एक विडियो वायरल होने के बाद *Mithila Live 24* के पत्रकार और कैमरामैन हाॅस्पिटल पहुंच कर हाॅस्पिटल मालिक से पक्ष जानने की कोशिश की। इसी दौरान हाॅस्पिटल मालिक रितेश कमल पत्रकार और कैमरामैन पर खुद और अपने स्टाफ के साथ मिलकर हमलावर हो गए। इतना पर ही नहीं रुका मामला पत्रकार का माइक तोड़ दिया साथ ही कैमरा को भी फेंक दिया उसके बाद सभी को हाॅस्पिटल के अंदर ही बंधक बना लिया। मामला जैसे ही लोगों तक पहुंचा हाॅस्पिटल मालिक रितेश ने धमकाना बंद नहीं किया बल्कि उसने कहा कि हम किसी पुलिस प्रशासन को नहीं मानते अपना फैसला डायरेक्ट करते हैं। उक्त बातें ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के सचिव ई0 फखरूद्दीन ने कही। श्री फखरूद्दीन ने कहा कि दरभंगा मेडिकल मामले में पहले से भी बदनाम रहा है। यही कारण है के यहां के बेश्तर निजी हाॅस्पीटल के मालिक मरीजों के इलाज के नाम पर मोटी राशि ऐंठ गरीब मरीजों का खून चूसने का काम सिविल सर्जन, जिला प्रशासन, दलाल और मेडिकल माफियाओं के संरक्षण में खुलेआम अंजाम दे रहा है। हम जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से मांग करते हैं कि 24 घंटे के अंदर जांच कर ट्रस्ट के नाम चल रहे जोगिंदर मेमोरियल ट्रस्ट हाॅस्पिटल को सील करे साथ ही देश के चौथे स्तंभ मिडिया बंधुओं पर किए गए जानलेवा हमले के आरोपी रितेश पर कानूनी कार्रवाई करे।

*मोहम्मद हम्माद*/दरभंगा *B NEWS*

Comments

Popular posts from this blog

*'देश नही बिकने दूँगा' कहने वालो ने आज उन 28 सरकारी कंपनियों की लिस्ट जारी की है जिसे वह बेचने जा रहे है*

*'देश नही बिकने दूँगा' कहने वालो ने आज उन 28 सरकारी कंपनियों की लिस्ट जारी की है जिसे वह बेचने जा रहे है* 1- स्कूटर्स इंडिया लि., 2- ब्रिज ऐंड रूफ कंपनी इंडिया लि, 3- हिंदुस्तान न्यूज प्रिंट लि., 4- भारत पंप्स ऐंड कम्प्रेसर्स लि, 5- सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., 6- सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि, 7- भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, 8- फेरो स्क्रैप निगम 9- पवन हंस लिमिटेड, 10- एअर इंडिया और उसकी पांच सहायक कंपनियां और एक संयुक्त उद्यम, 11- एचएलएल लाइफकेयर, 12- हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लि., 13- शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, 14- बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड. 15- नीलांचल इस्पात निगम लिमिडेट 16- हिंदुस्तान प्रीफैबलिमिटेड (HPL), 17 - इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड, 18- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 19- कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) 20- एनएमडीसी का नागरनकर स्टील प्लांट, 21- सेल का दुर्गापुर अलॉय स्टील प्लांट, सलेम स्टील प्लांट और भद्रावती यूनिट. 22- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) 23- इंडियन मेडिसीन ऐंड फार्मास्यूटिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMP...

*कृपया इस संदेश को हमारे लिए नहीं राष्ट्र के लिए आगे भेजिए*

*कृपया इस संदेश को हमारे लिए नहीं राष्ट्र के लिए आगे भेजिए* *एनपीआर के लिए हमारा सहयोग होगा शानदार सफलता:* यदि प्रधान मंत्री मोदी को नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 3 के अनुसार, अपनी नागरिकता दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है, तो हमें क्यों करना चाहिए? मैं प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा श्री सुभंकर सरकार (632 / 2020-PME) के RTI के लिए दिए गए इस उत्तर की प्रति लेने के लिए सभी से आग्रह करता हूं कि श्री मोदी के नागरिकता प्रमाण पत्र के संबंध में उठाए गए और कागजात दिखाने से इनकार कर दिया, जब NPR डेटा संग्राहक आपसे मिलते हैं। फिर हम सब मोदी की तरह जन्म से ही नागरिक हैं। कृपया इसे व्यापक रूप से प्रसारित करें और प्रत्येक निकाय को इस RTI उत्तर की एक प्रति अपने पास रखनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर इसे प्रगणकों को दिखाना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण है। यह मुद्दा संसद में उठाया जा सकता है। पीएम का मामला सामान्य नागरिक की तुलना में भिन्न नहीं हो सकता है। । *मोहम्मद हम्माद ; मोहम्मद अरबाज*/दरभंगा *B NEWS* *For more news update please visit our blog* *Link given below* http://www.bmediaa.blogspot.c...

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेगी SDPI: नूरुद्दीन जंगी

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेगी SDPI: नूरुद्दीन जंगी  (अजहर, रियाज, महबूब, सज्जाद, जावेद, हारून को पार्टी में नई जिम्मेदारी दी गई) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए एक समिति का गठन किया है। मौलाना अजहरुल कासमी को इस नवनिर्वाचित समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।  मौलाना रियाज-उद-दीन, महासचिव मोहम्मद सज्जाद हुसैनी, सचिव जावेद अख्तर और मोहम्मद महबूब रजा को पद के लिए नामांकित किया गया है, जबकि मोहम्मद हारून को खजिम के पद के लिए नामांकित किया गया है। मोहम्मद अख्तर अली, मोहम्मद जफीर, मोहम्मद कैफ़ी को नामित किया गया   कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीपीई बिहार के उपाध्यक्ष  नूरुद्दीन जंगी ने की, इसके अलावा दरभंगा जिला एसडीपीई अध्यक्ष मुहम्मद दहद, महासचिव इश्तियाक, कोषाध्यक्ष मौलाना एहसान, लोकप्रिय फ्रंट ऑफ इंडिया अंसार और डॉ। शार्क रज़ा शामिल थे।  इसके अलावा सैकड़ों लोग और कार्यकर्ता थे।  मीडिया को सूचित करते हुए, नूरुद्दीन ज़ंगी ने कहा कि एसडीपीई हया घाट विधानसभा क...