*ब्रेकिंग न्यूज़......................*
*कौन हैं ये लोग जो किसी भी हाल में बस अपने घर-गाँव पहुँच जाना चाहते हैं? कौन हैं जो लॉक डाउन का मतलब नहीं समझ रहे? कौन हैं जो गाड़ियाँ बंद होने पर सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही चलने को तैयार थे?*
*(दिल्ली)* बिहारी मजदूर का काम बंद हो गया है वह दूसरे राज्य में जाकर काम करते हैं उनकी हालत बहुत खराब है। वह अपने घर लौटना चाहते हैं उन्हें कोई सवारी नहीं मिल रही है अपने गांव जाना चाहते हैं तो इसलिए पैदल ही निकल पड़े हैं उनको पता है कि कई सौ किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा लेकिन उनके पास और कोई चारा भी नहीं है और उनमें कई लोगों को पुलिस के डंडे भी खाने को परे फिर भी वह लोग अपने आप पर हौसला रखें हुए है जिनमें कुछ लोगों का कहना है की हम लोग 4 दिन से भूखे हैं और दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही जबकि उन्होंने कहा था की सभी को खाना पीना दिया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला अब हम लोग पैदल ही घर को निकल पड़े हैं इसमें एक 18 साल का लड़का भी है जो कि दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर पैदल ही जा रहा है उनसे पूछने पर उन्होंने बोला *लॉक डाउन में बाहर निकले तो शायद मर जाएंगे और अगर नहीं निकले तो पक्का मर जाएंगे*
*दिल्ली में इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर आज सुबह का दृश्य।यूपी और बिहार वापस घर जाने की हड़बड़ी में सभी मजदूर।*
एक आपदा होने की प्रतीक्षा में
*मोहम्मद हम्माद*/दरभंगा *B NEWS*
*कौन हैं ये लोग जो किसी भी हाल में बस अपने घर-गाँव पहुँच जाना चाहते हैं? कौन हैं जो लॉक डाउन का मतलब नहीं समझ रहे? कौन हैं जो गाड़ियाँ बंद होने पर सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही चलने को तैयार थे?*
*(दिल्ली)* बिहारी मजदूर का काम बंद हो गया है वह दूसरे राज्य में जाकर काम करते हैं उनकी हालत बहुत खराब है। वह अपने घर लौटना चाहते हैं उन्हें कोई सवारी नहीं मिल रही है अपने गांव जाना चाहते हैं तो इसलिए पैदल ही निकल पड़े हैं उनको पता है कि कई सौ किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा लेकिन उनके पास और कोई चारा भी नहीं है और उनमें कई लोगों को पुलिस के डंडे भी खाने को परे फिर भी वह लोग अपने आप पर हौसला रखें हुए है जिनमें कुछ लोगों का कहना है की हम लोग 4 दिन से भूखे हैं और दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही जबकि उन्होंने कहा था की सभी को खाना पीना दिया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला अब हम लोग पैदल ही घर को निकल पड़े हैं इसमें एक 18 साल का लड़का भी है जो कि दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर पैदल ही जा रहा है उनसे पूछने पर उन्होंने बोला *लॉक डाउन में बाहर निकले तो शायद मर जाएंगे और अगर नहीं निकले तो पक्का मर जाएंगे*
*दिल्ली में इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर आज सुबह का दृश्य।यूपी और बिहार वापस घर जाने की हड़बड़ी में सभी मजदूर।*
एक आपदा होने की प्रतीक्षा में
*मोहम्मद हम्माद*/दरभंगा *B NEWS*
Comments
Post a Comment