*शासनव्यवस्था में पूरी तरह पास दरभंगा पुलिस चोरों पर नकेल कसने में फिर फेल, एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरी*
*शासनव्यवस्था में पूरी तरह पास दरभंगा पुलिस चोरों पर नकेल कसने में फिर फेल, एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरी*
*दरभंगा*--जहाँ एक तरफ़ शासनव्यवस्था में दरभंगा पुलिस को पूरी तरह पास माना जाता है वही चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने में फिर फेल साबित हुई! अब तक चोरी की अधिकांश घटनाओं में एक बात समानता पाई जाती है वो है मकान का खाली होना। ताजा घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमानगंज, मिश्रटोला स्थित एक ही आवासीय परिसर के तीन घरों में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लगभग डेढ़ लाख रूपये नगद के साथ लाखों के आभूषण उड़ा लिये। सूत्रों के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के धोई गांव निवासी अमरनाथ मिश्रा के पुत्र प्रशांत मिश्रा ने कोतवाली थाना को आवेदन देकर बताया कि वे अपने फुफेरे भाई मनीष मिश्रा के मकान आनन्दी भवन के प्रथम मंजिल पर रहते हें। इसी भवन के दो अन्य फ्लैटों में दो अन्य किरायेदार कमतौल थाना क्षेत्र के करजापट्टी निवासी शैलेन्द्र चौधरी की पत्नी बबिता देवी एवं मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी विशम्भर ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर भी रहते हैं। होली मनाने के लिए सभी सपरिवार अपने गांव गये थे। चोरी की सूचना मिलने पर आज जब वापस घर आये हैं तो संजय कुमार के फ्लैट से 50 हजार नगद और गहने और बबिता देवी के घर से 12 हजार नगद एवं आभूषण और उनके अपने घर से 75 हजार रूपये नगद एवं आभूषण की चोरी हुई है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की गयी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
*मोहम्मद हम्माद*/दरभंगा *B NEWS*
*दरभंगा*--जहाँ एक तरफ़ शासनव्यवस्था में दरभंगा पुलिस को पूरी तरह पास माना जाता है वही चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने में फिर फेल साबित हुई! अब तक चोरी की अधिकांश घटनाओं में एक बात समानता पाई जाती है वो है मकान का खाली होना। ताजा घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमानगंज, मिश्रटोला स्थित एक ही आवासीय परिसर के तीन घरों में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लगभग डेढ़ लाख रूपये नगद के साथ लाखों के आभूषण उड़ा लिये। सूत्रों के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के धोई गांव निवासी अमरनाथ मिश्रा के पुत्र प्रशांत मिश्रा ने कोतवाली थाना को आवेदन देकर बताया कि वे अपने फुफेरे भाई मनीष मिश्रा के मकान आनन्दी भवन के प्रथम मंजिल पर रहते हें। इसी भवन के दो अन्य फ्लैटों में दो अन्य किरायेदार कमतौल थाना क्षेत्र के करजापट्टी निवासी शैलेन्द्र चौधरी की पत्नी बबिता देवी एवं मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी विशम्भर ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर भी रहते हैं। होली मनाने के लिए सभी सपरिवार अपने गांव गये थे। चोरी की सूचना मिलने पर आज जब वापस घर आये हैं तो संजय कुमार के फ्लैट से 50 हजार नगद और गहने और बबिता देवी के घर से 12 हजार नगद एवं आभूषण और उनके अपने घर से 75 हजार रूपये नगद एवं आभूषण की चोरी हुई है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की गयी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
*मोहम्मद हम्माद*/दरभंगा *B NEWS*
Comments
Post a Comment