अजीम प्रेमजी ने फिर 1,125 करोड़ दिया दान लेकिन पीएम केयर फंड में नहीं करेंगे जमा, खुद देंगे गरीबो को
अजीम प्रेमजी ने फिर 1,125 करोड़ दिया दान लेकिन पीएम केयर फंड में नहीं करेंगे जमा, खुद देंगे गरीबो को
हमारे भारत में एक बड़ी बात और खूबसूरत चीज़ है दुसरो की मदद करना। दूसरे के सुख दुःख में साथ देना. ऐसे ही एक दिग्गज का नाम है मोहम्मद हाशिम अजीम प्रेमजी (azeem prem ji) जिनका जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ है लेकिन आज भारत के जाने माने आमिर लोगो में गिनती होती है
खबर है की, विप्रो (vipro) के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने 52,750 करोड़ रुपये दान कर दिए हैं. प्रेमजी ने जो रकम दान की है वह विप्रो लिमिटेड की 34 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उनके फाउंडेशन ने बयान जारी करके कहा है कि इस पहल से, प्रेमजी द्वारा परोपकार कार्य के लिए दान की गई कुल रकम 145,000 करोड़ रुपये हो गई है.
कोरोना: भारतीय डॉक्टरों के पास मास्क, दस्ताने नहीं लेकिन मोदी सरकार ने सर्बिया को भेजी दी 90 टन
इसके साथ ही बयान में कहा गया, ‘अजीम प्रेमजी ने अपनी निजी संपत्तियों का अधिक से अधिक त्याग कर और धर्माथ कार्य के लिए उसे दान देकर परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाई है, जिससे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परोपकार कार्यो को सहयोग मिलेगा.’
अब देश को कोरोना को लेकर देश परेशान है जिसको लेकर पीएम मोदी (pm modi) ने लोगों से दान देने की अपील किया था. जिसके बाद कई बड़े उधोग जगत के लोगों ने मदद की. अब मदद करने की लिस्ट में अजीम प्रेम जी का नाम भी जुड़ गया है.
घोटाला : स्वास्थ्य मंत्री बोले- सरकार के पास पैसे की कमी नहीं तो पीएम मोदी ने लोगों से चंदा क्यों माँगा?
दरअसल अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने आज एलान किया की अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से 1,000 करोड़ रुपये की रकम डोनेट की जाएगी और 100 करोड़ रुपये की राशि विप्रो ने देने का फैसला लिया है। इसके अलावा ग्रुप की एक अन्य कंपनी विप्रो इंटरप्राइजेज की ओर से 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस तरह विप्रो समूह की ओर से कुल मिलाकर 1,125 करोड़ रुपये कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में डोनेट किए जाएंगे।
वही विप्रो ने स्पष्ट किया है की ये रकम पीएम केयर्स फंड में दान नहीं की जाएगी बल्कि खुद खर्च की जाएगी। ग्रुप का कहना है कि यह रकम प्रभावित इलाकों में मानवीय सहायता, स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी में खर्च की जाएगी।
मोहम्मद हम्माद/दरभंगा B NEWS
Comments
Post a Comment