बिहार के 13 जिले रेड जोन में पहुंचे, मुंगेर सबसे ज्यादा प्रभावित
बिहार के 38 जिलों में 13 जिले कोरोना प्रभावित रेड जोन में शामिल हो गए हैं. इनमें बेगूसराय, भागलपुर, गया, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, कैमूर, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, सारण और सीवान हैं. इन जिलों में कोरोना के मरीज की लगातार पहचान की जा रही है. रेड जोन में शामिल जिलों में मुंगेर सबसे ज्यादा 92 कोरोना पीड़ितों वाला जिला बन चुका है. वहीं, पटना, बक्सर, गोपालगंज और कैमूर में लगातार जांच में कोरोना पीड़ितों की पहचान की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार में मंगलवार को 8 जिलों में 19 कोरोना पीड़ितों की पुष्टि हुई. इनमें गोपलगंज में 6, कैमूर में 4, बांका व अररिया में 1-1, मुंगेर में 2 और शेखपुरा में 1, बक्सर में 1, व जहानाबाद में 3, दरभंगा में 5 मरीज की पहचान की गई. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजो की कुल संख्या बढ़कर 365 हो गई.
बिहार के दो नए जिलों में कोरोना का प्रवेश हुआ. इनमें शेखपुरा और अररिया शामिल हैं. बिहार में कोरोना के संक्रमण का फैलाव अब 27 जिलों में हो गया है. इसके पूर्व बिहार के 25 जिलों में कोरोना के मरीजो की पहचान की जा चुकी थी.
स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अबतक 19851 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. इस जांच के बाद अबतक 64 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर अपने घरों में लौट चुके हैय वहीं, अबतक मात्र 2 मरीजो की मौत हुई है.
मोहम्मद हम्माद/दरभंगा B NEWS
Comments
Post a Comment