विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा की ओर से जरूरतमंदों के बीच पैसे, मास्क एवं राशन का वितरण
दरभंगा:- वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, दरभंगा की ओर से डॉ अहमद नसीम आरजू निर्देशक अल हिलाल हॉस्पिटल के संरक्षण में शाहिद अतहर एवं अहमद रशीद ने कोरोनावायरस के फैलने के कारण बिहार सरकार एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार पे लगाए गए लाॅकडाऊन के कारण प्रतिदिन कमा कर खाने वाले जरूरतमंदो को पैसे, मास्क एवं राशन देकर उनसे निवेदन किया है कि इस महामारी को बड़े पैमाने पर फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाऊन का पूरा पूरा पालन करें। अति आवश्यकता होने के पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर में ही रहें। पूरे दिन में कम से कम छह से आठ बार साबुन से अच्छी तरह घर के सभी लोग हाथ धोएं। चार बार गर्म पानी तीन बार गर्म चाय का सेवन करें। घर से बाहर जाने पर मासक का प्रयोग करें। सैनिटाइजर का ज्यादा प्रयोग करें अन्यथा डिटाॅल मिलाकर पानी से दरवाजा खिड़की इत्यादि को साफ करें। मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि को भी सेनीटाइज करें। इस आपदा स्थिति में अपने पास पड़ोस के वैसे लोगों का भी ख्याल रखें जो किसी वजह कर आप के पास नहीं पहुंच सकते हैं। उनके घर भी जरूरत का सामान पहुंचाने का कष्ट करें। परंतु सारे कार्य के दौरान एक-दूसरे को न सटें एवं दूरी बनाकर रखें। विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा आप सभी बिहार वासियों से निवेदन करती है कि अगर आपके परिवार या इलाके में विदेश या किसी अन्य राज्य से आए हुए नागरिक हैं तो तुरंत जिला अस्पताल एवं जिला प्रशासन को सूचित करके जांच करवाने का कार्य करें। वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा सदैव आपके साथ रहती है एवं इस आपदा की स्थिति में भी आपके साथ है।
मोहम्मद हम्माद /दरभंगा B NEWS
Comments
Post a Comment