Breaking News..........
आखिरकार करोना की मार कि धार से दरभंगा भी नहीं बच पाया
जेपी चौक के नजदीक मिश्रा टोला में मिले संदिग्ध जिसका कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया पता चला है कि वह व्यक्ति दिल्ली से एम्बुलेंस में छुप कर दरभंगा आया था और अपनी परिवार को सोहबन में रख दिया और वहां से रिक्शा पकड़ कर जेपी चौक आया था और आपको बता दें कि वह जेपी चौक पहुंचने के बाद भैरव पट्टी तक मस्क बांटा था जब वार्ड नंबर 20 के वार्ड पार्षद को पता चला कि वह दिल्ली से आया है और उसका स्वास्थ्य खराब है तो वह उसे तुरंत डीएमसीएच भेजा जहां उसका कुरौना टेस्ट किया गया पुष्टि करने के लिए सैंपल को पटना भेजा गया वहां से उसका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया
मोहम्मद हम्माद/दरभंगा B NEWS


Comments
Post a Comment