मदरसा दारुल उलूम देवबंद के छात्रावास दारुल कुरान को ISOLATION वार्ड के रूप में इस्तेमाल किया जाए:-मदरसा दारुल उलूम देवबंद
मदरसा दारुल उलूम देवबंद के छात्रावास दारुल कुरान को ISOLATION वार्ड के रूप में इस्तेमाल किया जाए:-मदरसा दारुल उलूम देवबंद
कोरोनावायरस को लेकर
मदरसा दारुल उलूम देवबंद ने राज्य सरकार से कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे अपने छात्रावास दारुल कुरान को ISOLATION वार्ड के रूप में इस्तेमाल करें. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को (मौलाना मुफ्ती) अबुल कासिम नोमानी ने एक लेटर लिखा जिसमें उन्होंने यह बात स्पष्ट की है कि कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रकोप को रोकने के प्रयासों में हम देश के साथ खड़े हैं इस संबंध में संस्था ने निर्णय लिया है कि दारुल उलूम देवबंद के जी.टी रोड के निकट स्थित बिल्डिंग (दारुल कुरआन) को रोगियों के उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग किया जा सके
यदि वियम स्थितियों में प्रशासन आवश्यकता अनुसार दारुल उलूम देवबंद प्रबंध तंत्र से संपर्क कर उक्त बिल्डिंग को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर उपयोग करना चाहे तो संस्था इस सेवा के लिए तैयार है:-
आप को बता दूं कि
दारुल उलूम देवबन्द भारत का एक इस्लामी स्कूल है। देवबन्द भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर का एक क़स्बा है जो सहारनपुर और मुज़फ़्फ़रनगर के बीच स्थित है। देवबंद से सहारनपुर लगभग 45 किलोमीटर और मुज़फ़्फ़रनगर 24 किलोमीटर दूर स्थित है। यह माना जाता है कि यह एशिया का सबसे बड़ा मदरसा है।
Ar_Baaz/ B NEWS
Comments
Post a Comment