Skip to main content

Posts

ज्योति का कार्य बड़ा ही साहस एवं प्रशंसा वाला कार्य है :- वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट

ज्योति का कार्य बड़ा ही साहस एवं प्रशंसा वाला कार्य है :- वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा :- कोरोनावायरस के भारत में फैलने के बाद इस बीमारी को रोकने के लिए भारत सरकार ने कई चरणों में लाॅकडाऊन करती आ रही है। जिसके कारण हर वर्ग के लोगों के सामने गंभीर से गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे गरीब मजदूर बेसहारा लोग दूसरे प्रदेश से अपने अपने गांव वापस हो रहे हैं। इसी क्रम में दरभंगा की साहसी बेटी ज्योति कुमारी ने अपने बीमार पिता को गुरुग्राम (हरियाणा) से साइकिल से लेकर सिंहवारा ब्लॉक के टेकटार पंचायत के सिरहोली गांव अपने परिवार के सदस्यों के बीच कुशल पूर्वक पहुंचकर जिस साहस का परिचय दिया है। वह अविश्वसनीय है परंतु सच तो सच होता है। यह बातें मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के निर्देशक (मार्केटिंग सह प्रमोशन) शाहिद अतहर ने बताते हुए कहा कि हमारे कंपनी के चेयरमैन सह अलहिलाल अस्पताल दरभंगा के निदेशक डॉ अहमद नसिम आरजू के निर्देश पर वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा के सेंटर हेड अहमद रशीद, आदेश कुमार, सिद्दीका खातून एवं मोहम्मद हम्माद के द्वारा ज्योति कुमारी को ₹5000 का चेक प्

सीएम लॉ कॉलेज गेट पर से क्यों हटाया गया उर्दू नेमप्लेट? जबाब दे विवि प्रशासन: एस ० आई ० आे ० दरभंगा और नजरे आलम

प्रेस विज्ञप्ति सीएम लॉ कॉलेज गेट पर से क्यों हटाया गया उर्दू नेमप्लेट? जबाब दे विवि प्रशासन: एस ० आई ० आे ० दरभंगा और नजरे आलम कॉलेज प्रशासन ने बिहार की दूसरी सरकारी भाषा उर्दू का किया अपमान: बी वाई आे दरभंगा सिर्फ उर्दू नाम को कॉलेज की पट्टी से नोच कर नहीं फेंका गया बल्कि आपके वजूद को मिश्रित समाज से निकाल कर अलग-थलग गया है। इस समय देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, लेकिन मिथिला के कुछ छात्र संगठन एवं राजनीतिक दल शिक्षण संस्थान में उर्दू भाषा के नाम पर साम्प्रदायिकरण का खेल खेलने में लगे हुये हैं। सम्प्रदायिकरण की इस जड़ में साफ-साफ बिहार सरकार की गठबंधन राजनीतिक पार्टियां नजर आ रही हैं।  उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एस आई ओ दरभंगा के जिला अध्यक्ष अमानुल्लाह मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम और बी ०वाई० आे ० दरभंगा के जिला सचिव अब्दुल मलिक ने संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुये कहा। आगे उन्होंने इस विषय पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सीएम लॉ कॉलेज गेट से किस आधिकारिक आदेशानुसार उर्दू नेमप्लेट हटाया गया है? जबकि पूर्व से ही कॉलेज गेट पर हिन्दी के अलावा उर

जरूरतमंदों की सहायता करके ही समाज एवं देश की सेवा कर सकते हैं

प्रेस विज्ञप्ति जरूरतमंदों की सहायता करके ही समाज एवं देश की सेवा कर सकते हैं दरभंगा:-  कोरोनावायरस के कारण समूचा विश्व परेशान है जिसमें हमारा भारत देश भी शामिल है। इस बीमारी के दवा की सही खोज नहीं होने के कारण भारत सरकार के द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस करके ही इस पर काबू पाया जा रहा है। वही लगातार लॉक डाउन के वजह से मजदूर, गरीब एवं मिडिल क्लास के भारतवासी भुखमरी के शिकार भी हो रहे हैं एवं रमजान का पाक महीना भी चल रहा है जिसमें लोगों की जरूरत और ज्यादा बढ़ जाती है। प्रदेश एवं केंद्र सरकार के अलावा बहुत सारे संगठन लोगों तक राहत का सामान पहुंचाने में लगे हुए हैं। इस कार्य के लिए यह सभी बधाई के पात्र हैं। इस पवित्र काम में विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लगातार दरभंगा के लोगों तक राशन, पैसा, मासक एवं दूसरे खाने-पीने का सामान देने का कार्य कर रहा है। पहले चरण में मोहल्ला मिर्जा हयात बैग, बाजीतपुर, शेर मोहम्मद, भीगो, फकीरा खां, उर्दू बाजार एवं लालबाग में पैसा एवं राहत सामग्री जनता को दिया गया। लॉक डाउन के दूसरे चरण में बीवी पाकर, रहम खां, दुमदुमा, युसूफ गंज, इस्माईलगंज, नया टोला, जमालपुरा,

विशाखापट्टनम: जहरीली गैस के रिसाव से अब तक 11 लोगों की हुई मौत, कई लोग सड़कों पर हुए बेहोश

विशाखापट्टनम: जहरीली गैस के रिसाव से अब तक 11 लोगों की हुई मौत, कई लोग सड़कों पर हुए बेहोश विशाखापट्टनम​: आज रात करीब 2:30 बजे एक फार्मा कंपनी के प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. NDRF ने इसकी पुष्टि की है. हादसे के बाद 1000 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस गैस लीक से 3-4 किमी. का इलाका प्रभावित हुआ है. एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है. प्लांट से जो गैस लीक हुई है, उसका नाम स्टाइरिन बताया जा रहा है. अब खबर आ रही है कि प्लांट से गैस का रिसाव एक बार फिर शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक हालात पर काबू पाने में कुछ घंटों का समय लग सकता है.  बता दें कि विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में रात करीब ढाई बजे एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. इस कारण वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है. पी

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान और 4 नागरिक घायल

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान और 4 नागरिक घायल जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है। बडगाम में सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन की टुकड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया है। इस ग्रेनेड अटैक में चार आम नागरिकों के भी घायल होने की खबर है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गये थे, जबकि दो अन्य घायल हो गए। वहीं, इससे एक दिन पहले जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गये थे । अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक किशोर भी मारा गया जो कथित रूप से मानसिक रूप से कमजोर था। अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने एक नाका पार्टी पर क्रालगुंड इलाके में गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान मौके पर शहीद हो गये । अधिकारी ने बताया क

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे / प्रेस की आजादी के मामले में 180 देशों की सूची में भारत 142वें नंबर पर, चार साल में 9 पायदान खिसका

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे / प्रेस की आजादी के मामले में 180 देशों की सूची में भारत 142वें नंबर पर, चार साल में 9 पायदान खिसका आज वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे है। हर साल 3 मई को यह दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद दुनियाभर में प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा तय कराना है। प्रेस स्वतंत्रता के मामले में भारत का स्थान बहुत नीचे है। वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 180 देशों की सूची में भारत 142वें नंबर पर आता है। पिछले चार सालों से भारत का स्थान लगातार गिर रहा है। इस मामले में भारत अपने पड़ोसी देश नेपाल (112), भूटान(67), श्री लंका (127) और म्यांमार (139) से पीछे है। हालांकि, पाकिस्तान (145), बांग्लादेश (151) और चीन (177) में भारत से भी खराब स्थिति है। भारत का स्थान पिछले चार सालों से नीचे खिसक रहा है। 2016 में भारत का स्थान 133 था जो 2017 में तीन अंक खिसककर 136, 2018 में 138, 2019 में 140 और 2020 में 142 हो गया। भारत का स्थान पिछले तीन सालों से लगातार दो-दो अंक लुढ़क रहा है। भारत में पांच साल में पत्रकारों पर हुए 198 हमले एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2014 से 2019 तक पत्

लॉकडाउन बढ़ाने पर भड़के बॉलीवुड निर्देशक, पीए मोदी को भी दे डाली ये सलाह

लॉकडाउन बढ़ाने पर भड़के बॉलीवुड निर्देशक, पीए मोदी को भी दे डाली ये सलाह मुंबई। देश में लॉकडाउन फिर से बढ़ाने को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी इस पर अपनी राय दी है। सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट अपने बयान में निर्देशक सरकार पर भड़के से नजर आए। अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा,' लॉकडाउन चलता रहेगा.. वे इसे रोकेंगे नहीं। सरकार के पास ना तो प्लान है, ना ही स्ट्रेटजी और पैसा भी नहीं है। समय आ गया है कि सारी पार्टियां, अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक, कार्पोरेट्स साथ में आएं और काम करने वाला समाधान ढूंढें। खुद प्रधानमंत्री को इसकी पहल करनी होगी। अनुराग के इस सुझाव पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि अधिकतर लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए। आपको बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है। इस दौरान जोन के अनुसार छूट भी दी गई है। अलग-अलग जोन के हिसाब से पाबंदियां और छूट के नियम तय किए गए हैं।                   B NEWS