ज्योति का कार्य बड़ा ही साहस एवं प्रशंसा वाला कार्य है :- वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा :- कोरोनावायरस के भारत में फैलने के बाद इस बीमारी को रोकने के लिए भारत सरकार ने कई चरणों में लाॅकडाऊन करती आ रही है। जिसके कारण हर वर्ग के लोगों के सामने गंभीर से गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे गरीब मजदूर बेसहारा लोग दूसरे प्रदेश से अपने अपने गांव वापस हो रहे हैं। इसी क्रम में दरभंगा की साहसी बेटी ज्योति कुमारी ने अपने बीमार पिता को गुरुग्राम (हरियाणा) से साइकिल से लेकर सिंहवारा ब्लॉक के टेकटार पंचायत के सिरहोली गांव अपने परिवार के सदस्यों के बीच कुशल पूर्वक पहुंचकर जिस साहस का परिचय दिया है। वह अविश्वसनीय है परंतु सच तो सच होता है। यह बातें मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के निर्देशक (मार्केटिंग सह प्रमोशन) शाहिद अतहर ने बताते हुए कहा कि हमारे कंपनी के चेयरमैन सह अलहिलाल अस्पताल दरभंगा के निदेशक डॉ अहमद नसिम आरजू के निर्देश पर वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा के सेंटर हेड अहमद रशीद, आदेश कुमार, सिद्दीका खातून एवं मोहम्मद हम्माद के द्वारा ज्योति कुमारी को ₹5000 का चेक प्...
B News gives you a latest news update about World