Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

ज्योति का कार्य बड़ा ही साहस एवं प्रशंसा वाला कार्य है :- वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट

ज्योति का कार्य बड़ा ही साहस एवं प्रशंसा वाला कार्य है :- वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा :- कोरोनावायरस के भारत में फैलने के बाद इस बीमारी को रोकने के लिए भारत सरकार ने कई चरणों में लाॅकडाऊन करती आ रही है। जिसके कारण हर वर्ग के लोगों के सामने गंभीर से गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे गरीब मजदूर बेसहारा लोग दूसरे प्रदेश से अपने अपने गांव वापस हो रहे हैं। इसी क्रम में दरभंगा की साहसी बेटी ज्योति कुमारी ने अपने बीमार पिता को गुरुग्राम (हरियाणा) से साइकिल से लेकर सिंहवारा ब्लॉक के टेकटार पंचायत के सिरहोली गांव अपने परिवार के सदस्यों के बीच कुशल पूर्वक पहुंचकर जिस साहस का परिचय दिया है। वह अविश्वसनीय है परंतु सच तो सच होता है। यह बातें मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के निर्देशक (मार्केटिंग सह प्रमोशन) शाहिद अतहर ने बताते हुए कहा कि हमारे कंपनी के चेयरमैन सह अलहिलाल अस्पताल दरभंगा के निदेशक डॉ अहमद नसिम आरजू के निर्देश पर वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा के सेंटर हेड अहमद रशीद, आदेश कुमार, सिद्दीका खातून एवं मोहम्मद हम्माद के द्वारा ज्योति कुमारी को ₹5000 का चेक प्

सीएम लॉ कॉलेज गेट पर से क्यों हटाया गया उर्दू नेमप्लेट? जबाब दे विवि प्रशासन: एस ० आई ० आे ० दरभंगा और नजरे आलम

प्रेस विज्ञप्ति सीएम लॉ कॉलेज गेट पर से क्यों हटाया गया उर्दू नेमप्लेट? जबाब दे विवि प्रशासन: एस ० आई ० आे ० दरभंगा और नजरे आलम कॉलेज प्रशासन ने बिहार की दूसरी सरकारी भाषा उर्दू का किया अपमान: बी वाई आे दरभंगा सिर्फ उर्दू नाम को कॉलेज की पट्टी से नोच कर नहीं फेंका गया बल्कि आपके वजूद को मिश्रित समाज से निकाल कर अलग-थलग गया है। इस समय देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, लेकिन मिथिला के कुछ छात्र संगठन एवं राजनीतिक दल शिक्षण संस्थान में उर्दू भाषा के नाम पर साम्प्रदायिकरण का खेल खेलने में लगे हुये हैं। सम्प्रदायिकरण की इस जड़ में साफ-साफ बिहार सरकार की गठबंधन राजनीतिक पार्टियां नजर आ रही हैं।  उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एस आई ओ दरभंगा के जिला अध्यक्ष अमानुल्लाह मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम और बी ०वाई० आे ० दरभंगा के जिला सचिव अब्दुल मलिक ने संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुये कहा। आगे उन्होंने इस विषय पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सीएम लॉ कॉलेज गेट से किस आधिकारिक आदेशानुसार उर्दू नेमप्लेट हटाया गया है? जबकि पूर्व से ही कॉलेज गेट पर हिन्दी के अलावा उर

जरूरतमंदों की सहायता करके ही समाज एवं देश की सेवा कर सकते हैं

प्रेस विज्ञप्ति जरूरतमंदों की सहायता करके ही समाज एवं देश की सेवा कर सकते हैं दरभंगा:-  कोरोनावायरस के कारण समूचा विश्व परेशान है जिसमें हमारा भारत देश भी शामिल है। इस बीमारी के दवा की सही खोज नहीं होने के कारण भारत सरकार के द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस करके ही इस पर काबू पाया जा रहा है। वही लगातार लॉक डाउन के वजह से मजदूर, गरीब एवं मिडिल क्लास के भारतवासी भुखमरी के शिकार भी हो रहे हैं एवं रमजान का पाक महीना भी चल रहा है जिसमें लोगों की जरूरत और ज्यादा बढ़ जाती है। प्रदेश एवं केंद्र सरकार के अलावा बहुत सारे संगठन लोगों तक राहत का सामान पहुंचाने में लगे हुए हैं। इस कार्य के लिए यह सभी बधाई के पात्र हैं। इस पवित्र काम में विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लगातार दरभंगा के लोगों तक राशन, पैसा, मासक एवं दूसरे खाने-पीने का सामान देने का कार्य कर रहा है। पहले चरण में मोहल्ला मिर्जा हयात बैग, बाजीतपुर, शेर मोहम्मद, भीगो, फकीरा खां, उर्दू बाजार एवं लालबाग में पैसा एवं राहत सामग्री जनता को दिया गया। लॉक डाउन के दूसरे चरण में बीवी पाकर, रहम खां, दुमदुमा, युसूफ गंज, इस्माईलगंज, नया टोला, जमालपुरा,

विशाखापट्टनम: जहरीली गैस के रिसाव से अब तक 11 लोगों की हुई मौत, कई लोग सड़कों पर हुए बेहोश

विशाखापट्टनम: जहरीली गैस के रिसाव से अब तक 11 लोगों की हुई मौत, कई लोग सड़कों पर हुए बेहोश विशाखापट्टनम​: आज रात करीब 2:30 बजे एक फार्मा कंपनी के प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. NDRF ने इसकी पुष्टि की है. हादसे के बाद 1000 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस गैस लीक से 3-4 किमी. का इलाका प्रभावित हुआ है. एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है. प्लांट से जो गैस लीक हुई है, उसका नाम स्टाइरिन बताया जा रहा है. अब खबर आ रही है कि प्लांट से गैस का रिसाव एक बार फिर शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक हालात पर काबू पाने में कुछ घंटों का समय लग सकता है.  बता दें कि विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में रात करीब ढाई बजे एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. इस कारण वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है. पी

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान और 4 नागरिक घायल

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान और 4 नागरिक घायल जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है। बडगाम में सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन की टुकड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया है। इस ग्रेनेड अटैक में चार आम नागरिकों के भी घायल होने की खबर है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गये थे, जबकि दो अन्य घायल हो गए। वहीं, इससे एक दिन पहले जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गये थे । अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक किशोर भी मारा गया जो कथित रूप से मानसिक रूप से कमजोर था। अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने एक नाका पार्टी पर क्रालगुंड इलाके में गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान मौके पर शहीद हो गये । अधिकारी ने बताया क

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे / प्रेस की आजादी के मामले में 180 देशों की सूची में भारत 142वें नंबर पर, चार साल में 9 पायदान खिसका

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे / प्रेस की आजादी के मामले में 180 देशों की सूची में भारत 142वें नंबर पर, चार साल में 9 पायदान खिसका आज वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे है। हर साल 3 मई को यह दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद दुनियाभर में प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा तय कराना है। प्रेस स्वतंत्रता के मामले में भारत का स्थान बहुत नीचे है। वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 180 देशों की सूची में भारत 142वें नंबर पर आता है। पिछले चार सालों से भारत का स्थान लगातार गिर रहा है। इस मामले में भारत अपने पड़ोसी देश नेपाल (112), भूटान(67), श्री लंका (127) और म्यांमार (139) से पीछे है। हालांकि, पाकिस्तान (145), बांग्लादेश (151) और चीन (177) में भारत से भी खराब स्थिति है। भारत का स्थान पिछले चार सालों से नीचे खिसक रहा है। 2016 में भारत का स्थान 133 था जो 2017 में तीन अंक खिसककर 136, 2018 में 138, 2019 में 140 और 2020 में 142 हो गया। भारत का स्थान पिछले तीन सालों से लगातार दो-दो अंक लुढ़क रहा है। भारत में पांच साल में पत्रकारों पर हुए 198 हमले एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2014 से 2019 तक पत्

लॉकडाउन बढ़ाने पर भड़के बॉलीवुड निर्देशक, पीए मोदी को भी दे डाली ये सलाह

लॉकडाउन बढ़ाने पर भड़के बॉलीवुड निर्देशक, पीए मोदी को भी दे डाली ये सलाह मुंबई। देश में लॉकडाउन फिर से बढ़ाने को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी इस पर अपनी राय दी है। सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट अपने बयान में निर्देशक सरकार पर भड़के से नजर आए। अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा,' लॉकडाउन चलता रहेगा.. वे इसे रोकेंगे नहीं। सरकार के पास ना तो प्लान है, ना ही स्ट्रेटजी और पैसा भी नहीं है। समय आ गया है कि सारी पार्टियां, अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक, कार्पोरेट्स साथ में आएं और काम करने वाला समाधान ढूंढें। खुद प्रधानमंत्री को इसकी पहल करनी होगी। अनुराग के इस सुझाव पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि अधिकतर लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए। आपको बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है। इस दौरान जोन के अनुसार छूट भी दी गई है। अलग-अलग जोन के हिसाब से पाबंदियां और छूट के नियम तय किए गए हैं।                   B NEWS

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़, दो अधिकारियों सहित 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़, दो अधिकारियों सहित 5 जवान शहीद श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शनिवार को मुठभेड़ के दौरान लापता हुए दो अधिकारियों सहित 5 जवानों के शहीद होने की खबर है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाय था, जिसके बाद से ये सभी 5 जवान लापता बताए जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और पुलिस सब इंस्पेक्टर शहीद हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उत्तरी-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शनिवार को एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया और कर्नल शर्मा नागरिकों को मुक्त कराने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि जब बंधकों को छुड़ाया जा रहा था तो बचाव

भाजपाइयों के आगे नीतीश कुमार बने हैं नतमस्तक: नजरे आलम

भाजपाइयों के आगे नीतीश कुमार बने हैं नतमस्तक: नजरे आलम दरभंगा में खुलेआम भाजपाई विधायक व नेता लाॅक डाउन की उड़ा रहे धज्जियां, सरकार मौन: बेदारी कारवां सरकार के नाक के नीचे विधान पार्षद कर रहे है लाॅक डाउन का उलंघन, सरकार निश्चिन्त दरभंगा- पूरे देश में सख्ती के साथ सभी लोग लाॅक डाउन का पालन कर रहे हैं लेकिन बिहार के दरभंगा में कुछ जगहों पर ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। दरभंगा में जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के‌ नेता और आम नागरिक‌ लाॅक डाउन का पालन कर रहे हैं वहीं भाजपा के कुछ विधायक व नेताओं ने लाॅक डाउन की धज्जियां उड़ा रखी है। खुद की सरकार और प्रशासन द्वारा बनाया गया कानून को लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं।‌‌ विधायकों की‌ लाॅक डाउन के उलंघन की कई फोटो सरकार के मुखिया नीतीश कुमार और दरभंगा प्रशासन के सामने रखा जा रहा है तब भी सभी लोग मौन‌ धारन किए हुए हैं। मानों ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार भाजपाइयों के आगे नतमस्तक हो चुके हैं तभी तो दरभंगा प्रशासन भी कार्रवाई करने में बेबस नजर आ रही है। मुझे लगता है जितनी जल्दी दरभंगा प्रशासन बेकसूरों पर एक्शन लेती है और घटना स्थल पर पहुंच कर कुछ स्थानीय सह

इस महीने गरीबों को दोगुना राशन देगी दिल्ली सरकार, साथ में किट भी

इस महीने गरीबों को दोगुना राशन देगी दिल्ली सरकार, साथ में किट भी दिल्ली सरकार मई माह में सरकारी राशन की दुकानों से गरीबों का दोगुना राशन देगी। राशन के साथ सभी को राशन की एक किट भी दी जाएगी। इसमें साबुन, तेल जैसी दैनिक जरूरतों का सामान होगा। लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसका फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस वक्त सबसे अधिक मार गरीबों पर पड़ रही है। प्रतिदिन कमा कर खाने वालों के सामने बड़ी मुश्किल है। ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि इस महीने सभी को मुफ्त में दोगुना राशन देंगे। हर महीने सामान्य रूप से 5-5 किलो राशन दिया जाता है। पिछले महीने इसे बढ़ाकर डेढ़ गुना राशन प्रति व्यक्ति दिया था। इस महीने दिल्ली सरकार 10 किलो राशन प्रति व्यक्ति मुफ्त दे रही है ताकि किसी को खाने की दिक्कत नहीं हो। सरकार इस बार राशन के साथ रोजमर्रा की एक किट भी दे रही है। इसमें साबुन, तेल नमक आदि दैनिक जरूरत के सामान हैं। अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के वालंटियरों से अपील  की है कि वह लोगों की सेवा करने के लिए आगे आएं। सभी वालंटियर को एक काम यह करना है कि उन्हें अपने इलाके के

RIP Kulmeet Makkar: बॉलीवुड को लगातार तीसरी झटका, करण जौहर समेत कई सेलब्स ने जताया शोक

RIP Kulmeet Makkar: बॉलीवुड को लगातार तीसरी झटका, करण जौहर समेत कई सेलब्स ने जताया शोक हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री इस वक़्त बेहद ख़राब दौर से गुज़र रही है। एक के बाद एक बुरी ख़बरें आ रही हैं। पहले इरफ़ान ख़ान, फिर ऋषि कपूर और अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ के निधन की ख़बर आयी है। 60 साल के कुलमीत का निधन दिल का दौर पड़ने से हुआ। ख़बर फैलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गयी है। सेलेब्रिटी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। करण जौहर ने ट्विटर पर कुलमीत मक्कड़ के योगदान को रेखांकित करते हुए अफ़सोस ज़ाहिर किया। उन्होंने लिखा- कुलमीत, प्रोड्यूसर्स ऑफ़ गिल्ड ऑफ़ इंडिया के लिए आप एक स्तम्भ की तरह थे। इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बिना थके काम करते रहे। आप बहुत जल्दी चले गये। आप हमेशा याद आओगे। मेरे दोस्त, ईश्वर आपको शांति दे। करण के इस ट्वीट पर निर्देशक रितेश बत्रा ने लिखा- बहुत दुखद है। बेहद अच्छे इंसान थे। वहीं, हंसल मेहता ने लिखा- अब कुलमीत। ईश्वर आपको शांति दे, मेरे दोस्त। निर्माता-निर्देशक रोहन सिप्पी ने कुलमीत मक्कड़ को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- बेहद दुखद और बुरी ख़बर। फ

दिल्ली में 3 मई के बाद खुल सकती हैं शराब की दुकानें

दिल्ली में 3 मई के बाद खुल सकती हैं शराब की दुकानें देश की राजधानी दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए जल्द ही बड़ी राहत की घोषण हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में लंबे समय से बंद शराब की दुकानों को तीन मई के बाद खोलने की छूट कुछ शर्तों के साथ मिल मिलती है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शराब की दुकानें  खोलने पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है। इसका आधार केंद्रीय गृह मंत्रालय का शुक्रवार को जारी हुआ आदेश है, जिसकी शर्त के अनुसार रेड जोन घोषित जिले के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाके में छूट को लेकर राज्य सरकारें निर्णय ले सकती हैं। दरअसल, सरकार के पास राजस्व का बड़ा हिस्सा शराब की ब्रिकी से आता है। इंडियन अल्कोहलिक बेवरिज कंपनीज के महासचिव विनोद गिरि ने बताया कि हम सब शराब कारोबारियों को लॉकडाउन में बहुत नुकसान हो रहा है। इस मामले में सरकार को हमने शराब की ऑनलाइन ब्रिकी करने का प्रस्ताव भी दिया था। बता दें कि अन्य राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी राजस्व का एक बड़ा जरिया शराब की बिक्री है। ऐसे में दिल्ली सरकार भी काफी दिनों से शराब की बिक्री को को लेकर बयान दे

जनता से विन्रम निवेदन है कि इस कोरोना महामारी में घर पर रहें सुरक्षित रहें : शाहिद अतहर

जनता से विन्रम निवेदन है कि इस कोरोना महामारी में घर पर रहें सुरक्षित रहें : शाहिद अतहर समाज सेवक शाहिद अतहर ने जनता से विनम्र निवेदन की है कि जो कोरोना वायरस है उसको फैलने से रोकें। यह सिर्फ हमारे ही देश में नहीं है, बल्कि विश्वभर में फैली हुई है और इससे लड़ने का उपाय यह है कि हम सबको एक होना पड़ेगा और यह तभी संभव है, जब हम अपने आप को आइसोलेट करके घर में रखेंगे। क्योंकि अभी इसका कोई इलाज संभव नहीं है। इसको हमें अभी सिर्फ फैलने से रोकना है और इसके लिए हमें अपने आपको आइसोलेट करना पड़ेगा। भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना होगा।'जब तक आवश्यकता न हो, घर से नहीं निकलना चाहिए। सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें एवं घर पर रहें। सामाजिक दूरी का पालन करें। बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले। लोगों से दूरी बना कर रहे। अती अत्यंत आवश्यक काम हो तो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर में रहने की कोशिश करें। जब भी बाहर निकले तो दो-तीन दिन का सामान एक ही साथ खरीद ले ताकि बार-बार बाहर निकलने की जरूरत ना पड़े। घर पर रहें - सुरक्षीत रहें मोहम्मद हम्माद/दरभंगा B NEWS

17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, फ्लाइट, रेल, बस के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज भी रहेंगे बंद

17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, फ्लाइट, रेल, बस के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज भी रहेंगे बंद नई दिल्ली:- कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। लॉकडाउन को बढ़ाने के साथ गृह मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि इस दौरान हवाई सफर, ट्रेन, इंटर स्टेट बस सर्विस, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। देश में 40 दिनों का लॉकडाउन 3 मई को पूरा हो रहा था। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में शर्तों के साथ कुछ छूट भी दी जाएगी। लेकिन सोशल डिस्टेंशिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे। गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को काफी लाभ हुआ है। लॉकडाउन को 4 मई से अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा की जाती है। रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है। ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है।                            B NEWS

Lockdown: बच्चों के साथ सड़क पर उतरे मजदूर, बोले- 3 दिन से भूखे हैं, रोटी दे दो साहेब!

Lockdown: बच्चों के साथ सड़क पर उतरे मजदूर, बोले- 3 दिन से भूखे हैं, रोटी दे दो साहेब! हलगांव पहाड़ी पर राजीव आवास योजन के तहत बने मकानों में 200 से ज्यादा परिवारों को लॉकडाउन (Lockdown) के बीच भूख ने बेहाल कर दिया, तो वे कलेक्ट्रेट में अपनी फरियाद लेकर पहुंच गए.ग्वालियर. कोरोना महामारी (COVID-19) और लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मजदूर ही परेशान हो रहे हैं. इसी क्रम में ग्वालियर में सैकड़ों मजदूर परिवार घर से बाहर निकले और कलेक्ट्रेट पहुंच गए. इनका कहना है कि ये भूख से बेहाल हैं और तीन दिन से खाना नहीं मिला है. इन लोगों ने प्रशासन से राशन देने की मांग की है. उधर, कलेक्टर ने भरोसा दिलाया है कि एक-दो दिन में पूरा राशन बांट दिया जाएगा. राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने मकानों में लगभग 200 से ज्यादा गरीब परिवार रहते हैं. लॉकडाउन के कारण लगभग एक महीने से इन परिवारों के लोग मजदूरी पर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में इन परिवारों के पेट पालने का एकमात्र सहारा सरकारी मदद और एनजीओ की सेवाएं हैं. स्वय़ंसेवी संस्थाएं तो अभी तक इनके इलाकों में नहीं पहुंची हैं. ऐसे में भूख से बेहाल लोग ग्वालियर कलेक्टर से फरिया

बिहार के 5 जिलों में 26 नए कोरोना पीड़ितों की पहचान, राज्य में Covid -19 संक्रमितों की संख्या 450 हुई

बिहार के 5 जिलों में 26 नए कोरोना पीड़ितों की पहचान, राज्य में Covid -19 संक्रमितों की संख्या 450 हुई शुक्रवार को अबतक बिहार के 5 जिलों में 26 नए कोरोना पीड़ितों की पहचान की गई। रोहतास में 6, भोजपुर में 1, नालंदा में 1, कैमूर में 6 और बक्सर में 11 कोरोना पॉजिटव मिले। बिहार में इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 450 हो गई। नालंदा में 30 साल जो युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह हाल ही में कानपुर से लौटा था।  कैमूर में फिर छह कोरोना पॉजिटिव मिले कैमूर में एक बार फिर छह कोरोना पाजिटिव मिले हैं। 19 लोगों की आई जांच रिपोर्ट में 13 लोग कोरोना नेगेटिव है। जबकि 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी ने की है।  उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव व्यक्ति कैमूर जिले के चैनपुर के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 19 लोगों की जांच रिपोर्ट भेजी है। इनमें से 6 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।  उन्होंने बताया कि विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर से स्वाब लेकर जांच के लिए पटना स्थित आईजीआईएमएस में भेजा गया था। आज 19 की ही रिपोर्ट आई है। इसके पहले 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोन

रेलवे का बड़ा फैसला, झारखंड के बाद अब बिहार के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे का बड़ा फैसला, झारखंड के बाद अब बिहार के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने ट्रेन चला दी है। 1200 मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए पहली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रवाना हुई है। झारखंड के मजदूरों के लिए ट्रेन चलाए जाने के बाद बिहार के अलग-अलग प्रदेशों में फंसे मजदूरों को भी उम्मीद थी कि उनके लिए भी रेलवे ट्रेन चलाएगा। अब उनकी उम्मीद सच होती दिख रही है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पूण्य सलिला श्रीवास्वत ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए रेलवे राज्य सरकारों के साथ मिलकर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 24 कोच की ट्रेन ला रही है 1200 मजदूर  रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि तेलंगाना से खुली इस स्पेशल ट्रेन के 24 डिब्बों में लगभग 1200 प्रवासी हैं। अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी या नहीं, इस पर निर्णय देर शाम तक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन  सुबह 4:50 बजे तेलंगाना के लिंगरपल्ली से खुली है, जो झारखंड के हटिया जा रही है। सुशील मोदी कर चुके हैं स्पेशल ट्रेन की मांग बिहार के उपमु

बिहार में 25 नये केसों के साथ अब तक 450 लोग कोरोना पॉजिटिव, 80 संक्रमण मुक्त और 3 की मौत

बिहार में 25 नये केसों के साथ अब तक 450 लोग कोरोना पॉजिटिव, 80 संक्रमण मुक्त और 3 की मौत बिहार के बक्सर जिले में 11, रोहतास एवं कैमूर में छह-छह तथा नालंदा और भोजपुर में एक-एक नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45० हो गई है। वहीं 80 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज दोपहर आई रिपोर्ट में बक्सर जिले के नया भोजपुर में पांच महिला और छह पुरुष के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। महिलाओं की उम्र एक वर्ष, छह वर्ष, 17 वर्ष, 21 वर्ष और 32 वर्ष है वहीं पुरुषों की उम्र आठ वर्ष, नौ वर्ष, 14 वर्ष, 15 वर्ष, 25 वर्ष और 58 वर्ष है। वहीं रोहतास जिले के सासाराम में 22 वर्ष और 3० वर्ष की दो महिला के साथ चार पुरुष संक्रमित पाए गए हैं, जिनकी उम्र 42 वर्ष, 48 वर्ष, 5० वर्ष और 6० वर्ष है।         श्री कुमार ने बताया कि इसी तरह कैमूर जिले के चैनपुर में 13 वर्ष और 15 वर्ष की दो महिला के साथ चार पुरुष संक्रमण का शिकार हुए हैं। पुरुषों की उम्र 1० वर्ष, 14 वर्ष, 19 वर्ष और 3० वर्ष है। वहीं, नाल

उत्तर बिहार के मधुबनी जिले में कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मरीज मिले

उत्तर बिहार के मधुबनी जिले में कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मरीज मिले उत्तर बिहार के मधुबनी जिले में शुक्रवार को कोरोना के 13 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस तरह जिले में अब तक कोराना के कुल 18 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।  इसकी पुष्टि मधुबनी के डीएम डॉ. निलेश देवरे ने अपने टिवटर अकांउट पर इसकी जानकारी दी है। 13 पॉजिटिव  मरीज कहां के रहने वाले हैं, उनका नाम व उम्र कितनी है ये अभी पता नहीं चल सका है। बता दें कि 27 अप्रैल (शुक्रवार) को मधुबनी में कोरोना वायरस से पांच लोग संक्रमित पाए गए थे। उनका अनुमंडल अस्पताल परिसर के नर्स ट्रेनिंग सेंटर भवन स्थित आइसोलेशन केंद्र में सभी पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज किया जा रहा है।             B NEWS

मधुबनी के झंझारपुर के भैरवस्थान थाने के भराम में तीन घरों से लाखों की चोरी

मधुबनी के झंझारपुर के भैरवस्थान थाने के भराम में तीन घरों से लाखों की चोरी लॉकडाउन में चोरों ने भी अपनी गतिविधि तेज कर दी है। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के भराम गांव के तीन घरों में चोरी हुई। एक ही रात तीन घरों में घुसकर नगद, गहने और अन्य कीमती समान ले गए। एक घर मे ताला तोड़कर घुसे तो दो घरों में दीवाल फांदकर आंगन के रास्ते घुसे। जानकारी अनुसार रात के समय भराम निवासी शम्भू झा व डॉ विकास झा के घर मे दीवाल फांद कर घुसे। घर के कई सदस्य बाहर है। बुजुर्ग सदस्य ही घर मे थे। डॉ विकास झा के यहा से लगभग 30 हजार नगद और लाख रुपये कीमत के गहने तथा शम्भू झा के घर से 25 हजार नगद समेत हजारों के गहने के अलावा अरविंद झा के घर का ताला तोड़कर घुसे। घर में रखे आलमीरा को तोड़कर भी कुछ कीमती सामान ले गए। सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भराम गांव पहुच घटना की जानकारी ली। एसएचओ ने बताया कि दिए गए आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनुसंधान जारी है।             B NEWS

कोरोना की आड़ में सीएए प्रदर्शनकारियों को ठिकाने लगा रहे हैं अमित शाह

कोरोना की आड़ में सीएए प्रदर्शनकारियों को ठिकाने लगा रहे हैं अमित शाह पैगाम ब्यूरोः पूरा देश कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगा है. देश भर की पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने में लगी हुई है, लेकिन दिल्ली पुलिस कुछ और मिशन में लगी हुई है. लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस के जरिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को चुन-चुन कर ठिकाने लगा रहे हैं. जब लोग कोरोना के डर से घरों में दुबके पड़े हैं. दिल्ली पुलिस अमित शाह के निर्देश पर सीएए प्रदर्शनारियों के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने में व्यस्त है. उन पर दिल्ली में दंगे भड़काने का आरोप लगा कर UAPA लगाया जा रहा है. धड़ाधड़ गिरफ्तारियां हो रही हैं. पूरी दुनिया और मीडिया कोरोना में व्यस्त है. किसी का भी ध्यान दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की तरफ नहीं जा रहा है या फिर जानबुझ कर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिन लोगों ने सीएए प्रदर्शनकारियों पर खुलेआम गोली चलायी. उनमें से किसी के भी खिलाफ यूएपीए नहीं लगाया गया. खुलेआम लोगों को दंगे के लिए भड़काने वाले कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के खिलाफ कोई कार्र