Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

*कोरोना वायरस से लड़ रही कनिका कपूर की आई नई रिपोर्ट, रिजल्ट जानकर सब हुए हैरान*

*कोरोना वायरस से लड़ रही कनिका कपूर की आई नई रिपोर्ट, रिजल्ट जानकर सब हुए हैरान* बॉलीवुड की मशहूर गायक कनिका कपूर कुछ दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई थीं। जिसके बाद से गायक कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मैं चल रहा है। *कोरोना वायरस से लड़ रही कनिका कपूर की आई नई रिपोर्ट* सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कनिका कपूर का 27 मार्च को एक बार फिर कोरोना वायरस टेस्ट किया गया जिस का रिजल्ट रिपोर्ट के जरिए सामने आया है। दरअसल इससे पहले 2 बार कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा चुका था और वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं अब गायक कनिका कपूर की नई रिपोर्ट सामने आई है, सूत्रों के मुताबिक कनिका कपूर की नई रिपोर्ट का रिजल्ट सामने आ गया है और रिजल्ट के अनुसार कनिका कपूर अभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। तीसरी भर टेस्ट करवाने के बाद भी कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद सभी हैरान हो गए हैं। वहीं अस्पताल से आई खबर के मुताबिक कनिका कपूर की हालत में थोड़ा सुधार देखने को मिला है, वहीं इनके साथ अस्पताल म

*ब्रेकिंग न्यूज़......................*

* ब्रेकिंग न्यूज़......................* *कौन हैं ये लोग जो किसी भी हाल में बस अपने घर-गाँव पहुँच जाना चाहते हैं? कौन हैं जो लॉक डाउन का मतलब नहीं समझ रहे? कौन हैं जो गाड़ियाँ बंद होने पर सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही चलने को तैयार थे?* *(दिल्ली)* बिहारी मजदूर का काम बंद हो गया है वह दूसरे राज्य में जाकर काम करते हैं उनकी हालत बहुत खराब है। वह अपने घर लौटना चाहते हैं उन्हें कोई सवारी नहीं मिल रही है अपने गांव जाना चाहते हैं तो इसलिए पैदल ही निकल पड़े हैं उनको पता है कि कई सौ किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा लेकिन उनके पास और कोई चारा भी नहीं है और उनमें कई लोगों को पुलिस के डंडे भी खाने को परे फिर भी वह लोग अपने आप पर हौसला रखें हुए है जिनमें कुछ लोगों का कहना है की हम लोग 4 दिन से भूखे हैं और दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही जबकि उन्होंने कहा था की सभी को खाना पीना दिया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला अब हम लोग पैदल ही घर को निकल पड़े हैं इसमें एक 18 साल का लड़का भी है जो कि दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर पैदल ही जा रहा है उनसे पूछने पर उन्होंने बोला * लॉक डाउन में बाहर निकले तो शायद मर जाएंगे

*ट्रस्ट के नाम पर चला रहे हाॅस्पिटल के मालिक ने मिथिला लाइव 24 के पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, कैमरा और माइक भी तोड़ा*

*ट्रस्ट के नाम पर चला रहे हाॅस्पिटल के मालिक ने मिथिला लाइव 24 के पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, कैमरा और माइक भी तोड़ा* *500 फीस की जगह 1500 लेने की पुष्टि करने के समय पत्रकारों को हाॅस्पिटल के अन्दर बनाया बंधक* दरभंगा - पूरी दुनिया में इस‌ समय कोरोना वायरस को लेकर महामारी फैली हुई है। भारत में भी 14 अप्रैल तक इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने लाॅकडाउन कर रखा है। सरकार के साथ साथ बड़ी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, डाक्टरस, नर्स, हाॅस्पिटल, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बिमारी से निपटने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन इस हालात में भी कुछ भेड़िए लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाने और गरीब मरीजों का इलाज के बहाने मोटी राशि ऐंठ खून चूसने का काम कर रहे हैं। जी हां ये मामला दरभंगा के एक निजी हाॅस्पीटल का है जो ट्रस्ट के नाम पर चलता है और फीस की तीन गुनी राशि ऐंठ रहा है। जिला प्रशासन और सिविल सर्जन के निकटतम छेत्र में यह माफिया आम गरीब मरीजों का खून चूसने का काम रंगबाजी अंदाज में अंजाम दे रहा है। इस हाॅस्पिटल का नाम है

*Nirbhaya case: फांसी से पहले मुकेश और विनय ने जेल अधिकारियों से कहा- हमारी इन दो चीजों को संभाल कर रखना*

*Nirbhaya case: फांसी से पहले मुकेश और विनय ने जेल अधिकारियों से कहा- हमारी इन दो चीजों को संभाल कर रखना* निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड (Nirbhaya Gangrape and murder case) के चार दोषियों को सात साल 3 महीने बाद आखिरकार फांसी हो गई. फांसी से पहले जेल मैन्युअल के मुताबिक अपराधियों की ख्वाहिश पूछी गई. नई दिल्ली . निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस (Nirbhaya Gangrape and murder) के चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया. सात साल के लंबे इंतज़ार के बाद निर्भया के परिवारवालों को आखिरकार न्याय मिल गया. फांसी से पहले जेल मैन्युअल के मुताबिक अपराधियों की ख्वाहिश पूरी की जाती है. फांसी के फंदे पर लटकाए जाने से पहले दोषियों से पूछा जाता है कि मौत के बाद वो अपने जमीन-जायदाद का क्या करेंगे. इसके अलावा अंगदान के बारे में भी पूछा जाता है. साथ ही उनसे ये भी पूछा जाता है कि जो सामान जेल में उनके पास है वो उसे किसको देना चाहेंगे. इसी मैन्युअल के तहत चारों दोषियों से उनकी ख्वाहिश पूछी गई. ये सारी प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 4:45 से 5 बजे के बीच हुई. *'संभ

*महामारी का रूप धारण किये कोरोना वायरस का असर अब चुनाव पर भी पड़ा, पंचायत उप चुनाव स्थगित*

*महामारी का रूप धारण किये कोरोना वायरस का असर अब चुनाव पर भी पड़ा, पंचायत उप चुनाव स्थगित* *दरभंगा*-- महामारी का रूप धारण किये कोरोना वायरस का असर अब चुनाव पर भी पर गया है। संक्रमण से बचाव हेतु दिनांक 18 मार्च 2020 को निर्धारित पंचायत उप चुनाव के लिये मतदान को सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थगित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गयी है। बताया गया है कि पंचायत उप चुनाव हेतु मतदान की संशोधित तिथि बाद में घोषित की जाएगी। सरकार द्वारा इस तरह के कदम लोगो की सुरक्षा की दृष्टिकोण से लिया गया है। अब आम लोगो की ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है कि वो भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में बिना वजह जाने से परहेज करें। *मोहम्मद हम्माद*/दरभंगा *B NEWS*

*कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रहेगी*

*कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रहेगी* *हाइलाइट्स:* 1) कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला 2) मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य में CBSE की परीक्षा जारी रहेगी, बाकी परीक्षाएं रोकने का आग्रह किया 2) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल बैठक बुलाई जिसमें कई अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे *पटना*   कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य में सीबीएसई की परीक्षा जारी रहेगी। इसके अलावा स्कूलों में बाकी परीक्षाएं रोकने का आग्रह किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल बैठक बुलाई जिसमें कई अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे। मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर फैसलों के बारे में बताया। दीपक कुमार के अनुसार, सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज, कोचिंग संस्थान 31 मार्च त

*बिहार सरकार के अनूठी पहल से आम जनता को होगा सीधा लाभ, ग्राम सभा में सरकार की योजनाओं पर होगी चर्चा*

*बिहार सरकार के अनूठी पहल से आम जनता को होगा सीधा लाभ, ग्राम सभा में सरकार की योजनाओं पर होगी चर्चा* *दरभंगा* --बिहार सरकार लगातार एक बात की कोशिश करती आई है कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुँचे। लेकिन प्रशासनिक कमियों को वजह बताया जाए या जनप्रतिनिधियों की उदासीनता, अभी तक सरकार की कई योजनाएं की जानकारी आम लोगो तक नही पहुंच पाई है तो लाभ मिलना बहुत दूर की बात है। राज्य सरकार के इसी निदेश के आलोक में 16 मार्च 2020 से जिला के सभी पंचायतों में बारी-बारी से ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। इस सभा के माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। इसमें विकास योजनाओं का स्टॉल लगाकर उन्हें उक्त योजनओं का लाभ लेने के लिए बताया जायेगा। ग्राम सभा में भाग लेने वाले लोगों से सरकार की विकास योजनाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया जायेगा। उनसे यह भी पूछा जायेगा कि वे अपने गाँव-टोलों के विकास के लिए और क्या चाहते हैं। इस ग्राम सभा के माध्यम से आम लोगों की आकांक्षाओं का आकलन करने की कोशिश की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम सभा

*शासनव्यवस्था में पूरी तरह पास दरभंगा पुलिस चोरों पर नकेल कसने में फिर फेल, एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरी*

*शासनव्यवस्था में पूरी तरह पास दरभंगा पुलिस चोरों पर नकेल कसने में फिर फेल, एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरी* *दरभंगा*- -जहाँ एक तरफ़ शासनव्यवस्था में दरभंगा पुलिस को पूरी तरह पास माना जाता है वही चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने में फिर फेल साबित हुई! अब तक चोरी की अधिकांश घटनाओं में एक बात समानता पाई जाती है वो है मकान का खाली होना। ताजा घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमानगंज, मिश्रटोला स्थित एक ही आवासीय परिसर के तीन घरों में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लगभग डेढ़ लाख रूपये नगद के साथ लाखों के आभूषण उड़ा लिये। सूत्रों के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के धोई गांव निवासी अमरनाथ मिश्रा के पुत्र प्रशांत मिश्रा ने कोतवाली थाना को आवेदन देकर बताया कि वे अपने फुफेरे भाई मनीष मिश्रा के मकान आनन्दी भवन के प्रथम मंजिल पर रहते हें। इसी भवन के दो अन्य फ्लैटों में दो अन्य किरायेदार कमतौल थाना क्षेत्र के करजापट्टी निवासी शैलेन्द्र चौधरी की पत्नी बबिता देवी एवं मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी विशम्भर ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर भी रहते हैं। होली मनाने के लिए सभ
*कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक, पदाधिकारियों के लिए गाइडलाइंस जारी किया* *दरभंगा*- -महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबड़ाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। उन्होंने आज कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सावधानी एवं सतर्कता बरतने हेतु एडवाइजरी जारी किया गया है। इसके तहत लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जा रही है। लोग क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाथ को साबून से अच्छी तरह बार-बार धोये जाने की सलाह दी जा रही है। संभव हो तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। बार-बार हाथ से चेहरा और आँख को छूने से बचने की सलाह दी जा रही है। छींक आती है, तो नाक के पास साफ रूमाल या तौलिया रखें और विदेश यात्रा से भी बचें। जिलाधिकारी ने कहा कि दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में 10 आयसोलेटेड वार्ड

*शांति और सौहार्दपूर्ण वातारण में मनाई गई होली, कही से कोई अप्रिय घटना की खबर नही*

*शांति और सौहार्दपूर्ण वातारण में मनाई गई होली, कही से कोई अप्रिय घटना की खबर नही* *दरभंगा*-- रंगों का त्योहार होली प्राप्त सूचना अनुसार समाचार लिखे जाने तक शांति और सौहार्दपूर्ण वातारण में मनाई गई। अभी तक ज़िला में कही से कोई भी अप्रिय घटना की खबर नही है। हालांकि ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बड़ी संख्या में कल भी होली मनाई जाएगी जिसको लेकर जिलाप्रशासन पूरी तरह तैयार है। हिन्द टीवी 24 के संवाददाता ने एपीएम थाना, बहेड़ी थाना, भालपट्टी ओपी, हायाघाट थाना, पतोर ओपी, जाले थाना सहित कई थानों से इसकी जानकारी प्राप्त की है। पूरे जिले में अमन और शांति से त्योहार मनाना आपसी सौहार्द को दर्शाता है। हिन्द टीवी 24 के माध्यम से लोजपा के प्रदेश महासचिव डॉ. शाहनवाज़ अहमद कैफ़ी, प्रेमजीवर पंचायत के मुखिया ज़ीशान फारूकी, वीवो हेल्थकेयर के शाहिद अतहर, ज़िला परिषद सदस्य बहेड़ी गीता देवी, दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद के निदेशक शोएब खान, जदयू नेता शमशाद रिज़वी, शिक्षक संघ के नेता अहसन शब्बीर उर्फ ग़ज़ाली, सामाजिक कार्यकर्ता फव्वाद ग़ज़ाली, डॉ नवा इमाम, दिल्ली पुब्लिक स्कूल आनंदपुर के निदेशक मिनहाज अफसर, लोजपा नेता

*बिहार में हादसों की होली: पटना के मौर्या लोक में भीषण आग, नालंदा में सात महादलितों के घर राख*

*बिहार में हादसों की होली: पटना के मौर्या लोक में भीषण आग, नालंदा में सात महादलितों के घर राख* *पटना, जेएनएन।* होली की सुबह बिहार के पटना व नालंदा में अगलगी के दो बड़े हादसे हुए। राजधानी के मौर्यालोक (Maurya Lok) में आग से बड़ा नुकसान हुआ। उधर, नालंदा के बिहारशरीफ की एक महादलित बस्‍ती (Mahadalit Basti) में आग से सात गरीबाें के घर राख (Huts gutted) हो गए। *पटना के मौर्यालोक में लगी आग, आधा दर्जन कारें व कई बाइक राख* पटना के मॉर्या लोक परिसर के पास एक गोदाम (Godown) में होली की सुबह अचानक आग लग गई। लपटें देखते-देखते तेज हो गईं। मौके पर फार ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम पहुंची, लेकिन तब तक आधा दर्जन कारें व कई बाइक जल चुकी थीं। अगलगी के कारण मॉर्यालोक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग को देख पहले स्‍थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की। इसके बाद फायर ब्रिगेड की केवल एक गाड़ी पहुंची। फिर बाद में और गाडि़यां भी आईं। बताया जाता है कि आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी का नोजल खराब हो गया। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो

*होली पर्व को लेकर जिलाप्रशासन सख्त, डीएम ने कहा ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नही!*

*होली पर्व को लेकर जिलाप्रशासन सख्त, डीएम ने कहा ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नही!* *दरभंगा*- -होली पर्व को लेकर जिलाप्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसके लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि 9 मार्च की रात्रि में विभिन्न जगहों पर होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। संवत के लिए लकड़ी आदि संग्रह करने का कार्य अमूमन दोपहर से ही शुरू हो जाएगा। इसलिए सभी दंडाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह से ही अपने आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेंगे। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि संवत कार्यक्रम पूरी तरह समाप्त होने के बाद इस बात की इत्मिनान कर लें कि आग पूरी तरह बुझ गई या नहीं। जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में इस आशय की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 10 मार्च को सुबह से रात्रि तक रंग-अबीर, गुलाल लगाकर होली खेलने का कार्यक्रम होगा। वहीं कई जगहों पर 11 मार्च को भी होली खेले जाने की सूचना है। अधिकारी और पुलिस बल अपने दायित्वों का तत्परता पूर्वक नि

*तेज हवा व बारिश ने किसान की गेंहू की फसल को किया काफी नुकसान*

*तेज हवा व बारिश ने  किसान की गेंहू की फसल को किया काफी नुकसान* *(मनीगाछी)दरभंगा*- -बीती रात अचानक तेज हवा और बारिश के कारण किसान भाइयो की गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचा है। प्रखण्ड के कई पंचायत से फसल को नुकसान की खबर मिली है। माउबेहट पंचायत के किसान रमणजी कुमार राउत,विदेश्वर चौपाल,सुनील झा,राम लक्ष्मण सहनी,सियाराम ठाकुर,मोहम्मद इस्तीयाक अहमद,शिव कुमार राउत,लालबाबू राउत एव दूसरी ओर बंघात पंचायत के किसान राम सुरत यादव,मदन महतो,राम गुलाम यादव,हुकुमदेव यादव,महेश महतो,प्रकाश महतो ने बताया कि उस रात करीब साढ़े तीन बजे के करीब तेज गति से हवा के झोंके के कारण गेंहू की पौधे जमीन पर गिर गये है तथा फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सभी किसान की शिकायत है कि गेंहू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कई खेतो में गेंहू एव अन्य फसल के पौधे तेज हवा के झोंके के कारण जमीन पर गिरे पड़े हुये है तथा उन किसान की गेंहू की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। इनकी शिकायत यह है कि काफी कड़ी मेहनत से फसल उगाई थी और एक दिन तेज हवा एव बारिश के झोंके के कारण गेंहू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि गेंहू

*भाजपा ने देश में अघोषित एमरजेंसी लागू कर दिया है : डा0 शकील अहमद*

*भाजपा ने देश में अघोषित एमरजेंसी लागू कर दिया है :  डा0 शकील अहमद* *दरभंगा*-- सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ देश भर में लगातार ढ़ाई महिने से आन्दोलन चल रहा है। लेकिन केन्द्र सरकार इस मामले में जबर्दस्ती करती नजर आ रही है। ऐसा लगने लगा है के देश में भाजपाईयों ने अघोषित इमरजेंसी लागू कर दिया है। उक्त बातें भारत सरकार के पूर्व केंन्द्रीय मंत्री डा0 शकील अहमद ने मुरिया में 46 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर सभा को संबोधित करते हुए कही। श्री अहमद ने कहा कि देश भर के लोग कई महिने से परेशान हैं लेकिन केन्द्र सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना कर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश बिना गार्जीयन के चल रहा है। उन्होंने ने कहा कि अल्लाह, भगवान, ईश्वर, वाहे गुरू न करे अगर देश इस बार टूटा तो नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का भागने की भी जगह नहीं मिलेगी। देश की जनता झूठ से परेशान हो चुकी है और यह बातें दोनों पहलवान को भी अच्छी तरह से पता चल गया हैं इसलिए अब दंगा का सहारा ले रहे हैं। श्री शकील ने यह भी कहा कि देश की हिन्दू बहुसंख्यक आबा

*बीएड की फीस को लेकर एनएसयूआई का विश्वविद्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन*

*बीएड की फीस को लेकर एनएसयूआई का विश्वविद्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन* *दरभंगा*- -आज दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में B ED के छात्रो का फीस बढ़ोतरी सहित मांगों के खिलाफ ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय चौरंगी से पैदल मार्च कर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुऐ सम्पूर्ण विश्विद्यालय में तालाबंदी किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा पूरे विश्विद्यालय के अंतर्गत लगभग 30 से 31 B ED कॉलेज है। विश्विद्यालय प्रशाशन सदैव उच्च न्यायालय का हवाला देते हुए अपने जिम्मेदारी से पीछे हट रहे है लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश में ये कही नही दर्शाया गया है कि B ED के छात्रों से 1 लाख 50 हजार लेना है लेकिन अपने गुनाह से बचने के लिए विवि प्रशाशन तानाशाह फरमान जारी कर दिया है जिसे B ED कॉलेज प्रशासन छात्रों को आर्थिक दोहन कर रहा जिसका पूरे जिम्मेदारी विवि को जाता है। वही विवि अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिन्हा ने कहा विवि प्रशाशन का अधिवक्ता प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन से पैसा लेकर छात्रो का पक्ष पूर्ण रूप से नही रख सका है। कार्यकारी अध्यक्ष अनिकेत दुवेदी ने कहा वि

*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को महिला मार्च निकालकर संघी प्रोजेक्ट का होगा विरोध : ऐपवा*

*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को महिला मार्च निकालकर संघी प्रोजेक्ट का होगा विरोध : ऐपवा* *दरभंगा* --भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 8 मार्च 2020 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लहेरियासराय पोलो मैदान से महिला एकजुटता मार्च निकाला जाएगा। एक तरफ तीन तलाक बिल लाकर मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा सम्मान देने की बात करती है तो दूसरी तरफ जब शाहीनबाग कि आंदोलन में शामिल महिलाएं बात करने की अपील करती है तो उस पर दमन चलाना मनुवादी सोच को ही दिखाती हैं। एक तरफ बलात्कारी को गोली मारकर हत्या कर विरोध करने का दिखावा करती है तो चिन्मयानंद को जमानत मिलता है। ठेका पर कार्यरत आशा रसोइया आंगनवाड़ी को न्यूनतम मजदूरी भी नही मिलता जबकि आज महिला ने बराबरी का संघर्ष चलाते हुए कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आज के दौर में मोदी सरकार महिलाओं पर हमला बोल दिया है इसलिए सीएए विरोधी आंदोलन में भी उलेखनीय भूमिका निभा रही हैं। 8 मार्च को आजादी बराबरी की लड़ाई और तेज करने का संकल्प लेगी। *मोहम्मद हम्माद*/ दरभंगा *B NEWS*

*दरभंगा स्नातक निर्वाचन हेतु सहायक मतदान केन्द्रों के गठन हेतु राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी की बैठक*

*दरभंगा स्नातक निर्वाचन हेतु सहायक मतदान केन्द्रों के गठन हेतु राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी की बैठक*     *दरभंगा*-- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में 05-दरभंगा स्नातक निर्वाचन संचालन के लिए सहायक मतदान केन्द्रों के गठन हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 05-दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु दरभंगा जिला में 34 मतदान केन्द्रों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार ऐसे प्रत्येक मतदान केन्द्र जहाँ निर्वाचकों की संख्या 01 हजार से अधिक हो वहाँ सहायक मतदान केन्द का गठन किया जाना है ताकि किसी भी मतदान केन्द्र में निर्वाचकों की संख्या 01 हजार अधिक न हो। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला में 10 मतदान केन्द्रों में निर्वाचकों की संख्या 01 हजार से अधिक है इसलिए वहां सहायक मतदान केन्द्र गठन किया जाना है। इसमें जाले, दरभंगा, बहादुरपुर, हायाघाट, बहेड़ी, बेनीपुर, मनीगाछी, तारडीह, बिरौल एवं घनश्यामपुर के नाम शामिल है। इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला जन सम्पर

*राजभवन ने मिथिला विश्वविद्यालय सहित चार विश्वविद्यालय के कुलपतियों के वित्तीय अधिकार पर लगाई रोक*

*राजभवन ने मिथिला विश्वविद्यालय सहित चार विश्वविद्यालय के कुलपतियों के वित्तीय अधिकार पर  लगाई रोक* *दरभंगा*-- बिहार राज्य के राज्यपाल फागु चौहान ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सहित राज्य के चार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के वित्तीय अधिकार पर रोक लगा दी है। साथ ही नीतिगत निर्णय लेने पर भी रोक लगा दी है। कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा और पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को आज इस आशय की जानकारी दी है। अपर मुख्य सचिव ने पत्र में कहा है कि इन विश्वविद्यालयों के कुलपति का कार्यकाल निकट भविष्य में समाप्त हो रहा है। जिसे देखते हुए इन विश्वविद्यालयों के लिए कुलाधिपति ने दिशा निर्देश जारी किया है। निर्देश के तहत इन विश्वविद्यालयों में किसी प्रकार के नीतिगत निर्णय सभी तरहों के नियुक्ति अथवा स्थानांतरण की कारवाई नहीं की जाएगी। किसी नई योजना या नया कार्य जिसमें वित्तीय दायित्व का निर्धारण हो रहा हो, वैसे निर्णय नहीं लिये जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ने  कहा है

*जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का दिख रहा असर, डीएम ने कहा नशे के टेबलेट बेचने वाले दुकानों को करे सील*

*जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का दिख रहा असर, डीएम ने कहा नशे के टेबलेट बेचने वाले दुकानों को करे सील*  *दरभंगा*- -शराबबंदी को लेकर जिलाप्रशासन द्वारा लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सहायक दवा नियंत्रक को जिला में नशे के टेवलेट बेचने वाले दवा दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार के अवसर पर दवा दुकानारों द्वारा बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन पर धड़ल्ले से नशे की दवा बेची जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला शांति समिति की बैठक एवं शराब बन्दी कानून विषयक कार्यशाला में कई जनप्रतिनिधियों द्वारा नशे की दवा की खुलेआम बिक्री होने पर चिंता जताई गई है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है जिसे रोकना होगा। उन्होंने दवा निरीक्षकों, सहायक दवा नियंत्रक को दरभंगा जिला में अवस्थित सभी दवा दुकानों के स्टॉक की जाँच करने, औचक छापामारी करने एवं बिना डॉक्टर के पुर्जा पर प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री पाये जाने पर दुकान को सील कर दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज करने का निदेश दिया है

*कोरोना वायरस डर दरभंगा तक पहुंचा, दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम*

*कोरोना वायरस डर दरभंगा तक पहुंचा, दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम* *दरभंगा*-- आज बृहस्पतिवार को आरोग्य के देवता बृहस्पति के संस्मरण में कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद के प्रबंध निदेशक डॉक्टर शोएब अहमद खान, प्राचार्य श्री संजय कुमार झा एवं पूरी स्कूल टीम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संपूर्ण विद्यालय परिवार को आरसेनिक एल्बम 30 की एक खुराक दी गई। श्वसन मास्क वितरित की गई। कोरोना वायरस से बचाव हेतु छात्र छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए हितकारी एवं पूर्ण भोजन ग्रहण करने के लिए कहा गया। प्राचार्य ने आशा व्यक्त की कि हमारे बच्चे सुरक्षित हों यही हमारी कामना है। बचाव, इलाज की अपेक्षा ज्यादा बेहतर है। बच्चों को निर्देश दिया गया कि किसी भी भीड़भाड़ के स्थान पर जाने से यथासंभव बचें। बोतलबंद, डिब्बाबंद भोजन को इस्तेमाल ना करें। कक्षा में किसी बच्चे के द्वारा संक्रमित किया हुआ भोजन एवं जल / पेय पदार्थ ग्रहण न करें। श्वसन मास्क लगाकर ही स्कूल आएं। प्रबंध निदेशक डॉ शोएब अहमद खान ने जि

*दो दिन पूर्व हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपी पुलिस रिमांड पर*

*दो दिन पूर्व हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपी पुलिस रिमांड पर* *दरभंगा* --मानवता को शर्मसार करने वाली दो दिन पूर्व बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए 11 वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपियों को जेल जाने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने रिमांड पर लिया है। इस दौरान तीनों आरोपितों से घटना से संबंधित कई पूछताछ की गई। जिसमें यह खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपित दो बाइक से अपने रिश्तेदार के घर मुंडन में शामिल होने आया था। जिसमें एक बाइक से बच्ची को बहला-फुसलाकर कर ले जाने की एवं दुष्कर्म करने की बात कही है। इसमें घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक भी आरोपित के एक दोस्त का बताया गया है। जो बलीगांव का रहने वाला है। पुलिस अब उन दोनों बाइकों को बरामद करने में लगी है। इसमें एक बाइक आरोपित के रिश्तेदार के घर से बरामद की गई है। इधर तीनों आरोपितों का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद डीएनए टेस्ट भी पुलिस कराने की तैयारी में जुट गई है। इधर पीड़िता अभी भी डीएमसीएच के आईसीयू विभाग में गंभीर स्थिति में भर्ती है। स्वास्थ्य होने पर पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। इसके

*उत्तर प्रदेश में 2,900 करोड़ रूपए का शौचालय घोटाला*

*उत्तर प्रदेश में 2,900 करोड़ रूपए का शौचालय घोटाला* *लखनऊ।उत्तर प्रदेश* घोटालों का प्रदेश बन चुका है। एनआरएचम घोटाले से लेकर जमीन घोटाले तक केवल घोटाले और भ्रष्टाचार। प्रदेश में अब एक नया घोटाला सामने आ रहा है, शौचालय घोटाला। यह वाकई में शर्मनाक है।केंद्र सरकार की ओर से संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में शौचालय बनाए जाने थे। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय को बताया गया कि प्रदेश में 1.71 करोड शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। लेकिन घरेलू जनगणना आंकड़ों में सामने आया कि प्रदेश में केवल 55 लाख ग्रामीणों के घर में ही शौचालय है। इससे साफ है कि उत्तर प्रदेश के 1.16 करोड़ ग्रामीणों के घर में शौचालय नहीं है।पूर्ण स्वच्छता अभियान की शुरूआत वर्ष 1999 में हुई थी, जिसके तहत वर्ष 2017 तक संपूर्ण भारत को गंदगी मुक्त बनाना है। उत्तर प्रदेश मेंइस योजना की शुरूआत वर्ष 2002 में हुई। इस योजना केतहतसमाज के विभिन्न वर्गों को अपने घरों में स्थायी शौचालय बनवाने के लिए सब्सिडी दी गई। वर्ष 2002 में यह सब्सिडी राशि 600 रूपए थी, जिसे बाद में बढ

*दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिहार प्रदेश का कमान सुशील कुमार को*

*दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिहार प्रदेश का कमान सुशील कुमार को* *दरभंगा*-- आम आदमी पार्टी के बिहार में मजबूत स्तम्भ और ज़मीनी राजनीति की समझ रखने वाले सुशील कुमार को बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी द्वारा बुधवार को यह घोषणा किया गया है। उक्त जानकारी दरभंगा जिला के मीडिया प्रभारी फवाद ग़ज़ाली ने देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के सांसद संजय सिंह द्वारा उन्हें यह शुभ समाचार प्राप्त हुआ। श्री सांसद संजय सिंह ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से सुशील कुमार ने आंदोलन के दिनों से ही संगठन के प्रति दिन रात समर्पित होकर और निष्ठा से अपना काम कर रहे है, इसी को देखते हुए पार्टी कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पी.ए.सी) द्वारा निर्णय लेते हुए बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में श्री सुशील कुमार को चुना गया है। ज्ञात हो कि 36 वर्षीय सामान्य परिवार के सुशील कुमार का पैतृक गांव छपरा जिला में है एवं उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा भी वहीं से प्राप्त की है।इस शुभ समाचार के मिलते ही बिहार में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्याओं में लोग

*मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के लीग मैच में प्रभात खबर ने रेस्ट ऑफ मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने राष्ट्रीय सहारा को हराया*

*मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के लीग मैच में प्रभात खबर ने रेस्ट ऑफ मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने राष्ट्रीय सहारा को हराया* *दरभंगा* --मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में चल रहे मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को  रोमांचक मुकाबले में प्रभात खबर ने रेस्ट ऑफ मीडिया को दो रनों से पराजित कर दिया। वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने राष्ट्रीय सहारा एकादश को 42 रनों से पराजित कर दिया। डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में खेले गये पहले लीग मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने गिरीश के शानदार 64 रनों की बदौलत सात विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें प्रहलाद कीलू ने 15, अमित कुमार 13, गौरव 12 तथा प्रवीण बबलू ने 11 रनों का योगदान दिया। सहारा की ओर से अभिनव ने तीन विकेट चटकाये। संजीव, मनोज तथा हरिमोहन को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहारा की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 110 रन ही बना सकी। इसमें अंबेश ने नाबाद 31, सूर्य मोहन 31 तथा संजीव व मनोज ने 10-10 रनों की पारी खेली। इलेक्ट्रॉनिक की ओर से प्रवीण बबलू, गौरव व गिरीश ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया

*रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना ने जिला को फिर किया शर्मसार, नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म*

*रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना ने जिला को फिर किया शर्मसार, नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म* *दरभंगा*-- ज़माना कितना बुरा हो गया जहाँ इंसान अपने रिश्ते की अहमियत तक तो भूल गया। कौन रिश्ते में क्या लगता है अपनी हैवानियत के सामने ये भी नही समझता है। बीती रात की घटना कुछ ऐसी ही है। रिश्ते के नाना ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म कर बुरी तरह घायल कर बेहोशी की हालत में छोड़ बच्ची को सभी फरार हो गए थे। बच्ची का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है। बच्ची के होश में आने के बाद दुष्कर्मियो का नाम बताया। उसके बाद गांव के लोग पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। बहेड़ी थाना पुलिस ने तीनों दुष्कर्मी को महिला थाना के हवाले कर दिया जहां से न्यायालय के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि बच्ची के रिश्ते के नाना अपने बहन भाई के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जहां दो दोस्तों को भी साथ ले आए थे। बच्ची को अकेला पाकर तीनों ने बहला फुसलाकर सुनसान जगह ले गए जहां बारी-बारी से दुष्कर्म किया जब बच्ची बेहोश हो गई तो सभी दुष्कर्मी वहां से फरार हो गए। इधर बच्ची को घर मे

*'देश नही बिकने दूँगा' कहने वालो ने आज उन 28 सरकारी कंपनियों की लिस्ट जारी की है जिसे वह बेचने जा रहे है*

*'देश नही बिकने दूँगा' कहने वालो ने आज उन 28 सरकारी कंपनियों की लिस्ट जारी की है जिसे वह बेचने जा रहे है* 1- स्कूटर्स इंडिया लि., 2- ब्रिज ऐंड रूफ कंपनी इंडिया लि, 3- हिंदुस्तान न्यूज प्रिंट लि., 4- भारत पंप्स ऐंड कम्प्रेसर्स लि, 5- सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., 6- सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि, 7- भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, 8- फेरो स्क्रैप निगम 9- पवन हंस लिमिटेड, 10- एअर इंडिया और उसकी पांच सहायक कंपनियां और एक संयुक्त उद्यम, 11- एचएलएल लाइफकेयर, 12- हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लि., 13- शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, 14- बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड. 15- नीलांचल इस्पात निगम लिमिडेट 16- हिंदुस्तान प्रीफैबलिमिटेड (HPL), 17 - इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड, 18- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 19- कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) 20- एनएमडीसी का नागरनकर स्टील प्लांट, 21- सेल का दुर्गापुर अलॉय स्टील प्लांट, सलेम स्टील प्लांट और भद्रावती यूनिट. 22- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) 23- इंडियन मेडिसीन ऐंड फार्मास्यूटिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMP

*कृपया इस संदेश को हमारे लिए नहीं राष्ट्र के लिए आगे भेजिए*

*कृपया इस संदेश को हमारे लिए नहीं राष्ट्र के लिए आगे भेजिए* *एनपीआर के लिए हमारा सहयोग होगा शानदार सफलता:* यदि प्रधान मंत्री मोदी को नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 3 के अनुसार, अपनी नागरिकता दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है, तो हमें क्यों करना चाहिए? मैं प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा श्री सुभंकर सरकार (632 / 2020-PME) के RTI के लिए दिए गए इस उत्तर की प्रति लेने के लिए सभी से आग्रह करता हूं कि श्री मोदी के नागरिकता प्रमाण पत्र के संबंध में उठाए गए और कागजात दिखाने से इनकार कर दिया, जब NPR डेटा संग्राहक आपसे मिलते हैं। फिर हम सब मोदी की तरह जन्म से ही नागरिक हैं। कृपया इसे व्यापक रूप से प्रसारित करें और प्रत्येक निकाय को इस RTI उत्तर की एक प्रति अपने पास रखनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर इसे प्रगणकों को दिखाना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण है। यह मुद्दा संसद में उठाया जा सकता है। पीएम का मामला सामान्य नागरिक की तुलना में भिन्न नहीं हो सकता है। । *मोहम्मद हम्माद ; मोहम्मद अरबाज*/दरभंगा *B NEWS* *For more news update please visit our blog* *Link given below* http://www.bmediaa.blogspot.c

*गोलीमार शाहरुख को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा जानिए*

*गोलीमार शाहरुख को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा जानिए* मालूम हो कि दिल्ली के जाफराबाद में हिंसा का चेहरा रहे मोहम्मद शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शाहरुख ने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी और 8 राउंड फायरिंग की थी। दीपक पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद वह अपने परिवार के साथ फरार हो गया था। *नई दिल्‍ली* , 3 मार्च: यूपी से गिरफ्तार हुए दिल्‍ली के गोलीमार शाहरुख के बारे में दिल्‍ली पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि उसने मुंगेर में बने पिस्‍टल से फायरिंग की थी। मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद वह दिल्‍ली छोड़कर भाग गया था। उसने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह मॉडल बनना चाहता था और टिक टॉक वीडियो बनाता है।दिल्‍ली पुलिस के एडिशनल सीपी, क्राइम ब्रांच अजीत कुमार शिंगला ने बताया, ''शाहरुख ने उस दिन तीन गोलियां चलाई थी। पांच उसके पास से बरामद हुई है। पिस्तौल सेमी ऑटोमैटिक, 6.75 बोर की है। वह जिम का भी शौकीन है। उसन

*एनपीआर में जनता से सहयोग की जिलाधिकारी ने किया अपील, कहा - यह सामान्य प्रक्रिया है*

*एनपीआर में जनता से सहयोग की जिलाधिकारी ने किया अपील, कहा - यह सामान्य प्रक्रिया है*   *दरभंगा* --एनिपीआर को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने कहा है कि जनगणना 2021 के तहत मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का अद्यतीकरण का प्रथम चरण का कार्य 15 मई 2020 से प्रारंभ होकर 28 जून 2020 तक चलेगा। वहीं द्वितीय चरण का कार्य 09 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 के बीच सम्पन्न की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सभी सेंसस हाउस की लिस्टिंग (गणना) की जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 10 साल में जनगणना का कार्य कराया जाता है जो यह सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि जनगणना का कार्य सुगमता पूर्वक एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया है। इस कार्य को पूरी गंभीरता से की जाये। इसमें कोई भी घर छूटने नहीं चाहिये साथ ही यह भी ख्या

निर्भया केस का फांसी जो फिर से रोका गया जाने ...... क्यों

निर्भया केस का फांसी जो फिर से रोका गया जाने ...... क्यों NIRBHAYA CASE: अदालत ने निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर सोमवार को तीसरी बार रोक लगा दी। इस फैसले से आहत निर्भया की मां फूट-फूट कर रोयीं। उन्होंने कहा कि दोषियों के वकील हर बार कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और कानून भी दोषियों का साथ दे रहा है। मैं अब पूरी तरह हार चुकी हूं। निर्भया की मां दोषियों की फांसी पर रोक को लेकर सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान यही दुआ मांगती रहीं कि दोषियों की फांसी पर इस बार रोक नहीं लगेगी, लेकिन अंत में अदालत ने दोषियों की फांसी पर कानूनी प्रावधानों के मद्देनजर रोक लगा दी।निर्भया की मां ने इस फैसले पर बेहद नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं बीते सात सालों से अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं। मैं हर बार हिम्मत बटोरकर अदालत से दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करवाने के लिए खड़ी होती हूं और मुझे लगता था कि इस बार दोषियों को कोई नहीं बचा सकता उन्होंने रोते हुए कहा कि दोषी खुलेआम कानून के साथ खेल रहे हैं और अदालत के सख्त निर्देशों के बावजूद दोषियों ने अपने कानूनी विकल्पो

ज़िला जदयू की नई टीम को प्रदेश की मिली स्वीकृति, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

ज़िला जदयू की नई टीम को प्रदेश की मिली स्वीकृति, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता दरभंगा --दरभंगा जदयू बिहार विधानसभा की चुनाव की तैयारी में लग गई। इसी के मद्देनजर दरभंगा जिला जदयू की नई जिला कार्यकारिणी को बिहार प्रदेश जनता दल यू ने अनुमोदन करते हुए स्वीकृति प्रदान की है। जिलाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शम्भुनाथ झा, कन्हैया प्रसाद साह, परमेश्वर सिंह, मनराजी चौपाल, गीता देवी, मुजफ्फर इमाम तुफैल-उपाध्यक्ष बनाये गये। वहीं शमशाद रिजवी, मिथिलेश राय, राजेश कुमार, विमल कुमार चौधरी, मो. अलाउद्दीन, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, रघुजीत पासवान, डॉ. विनय कुमार चौधरी, प्रभु नारायण दास, इंद्रमोहन सिंंह, प्रदीप कुमार महतो-महासचिव बनाये गये हैं। वहीं अशोक झा, सरोवर देवी, रामनरेश यादव, सचिदानंद झा, राकेश कुमार रौशन, अतहर इमाम बेग, अनिल कुमार मिश्र को सचिव बनाया गया है। एजाज अख्तर खां पार्टी के प्रवक्ता होंगे। वहीं गिरिन्द्र नारायण कुंवर को कोषाध्यक्ष का भार दिया गया है। इसके अलावा राम प्रवेश राय, लक्ष्मण प्रसाद, अभय कुमार झा, बदरे आलम, ब्रजेश कुमार सिंह, मिथिले

*शिक्षकों का अपनी मांगों को लेकर हड़ताल आज भी रहा जारी, सरकार क्यों बनी बहरी!

*शिक्षकों का अपनी मांगों को लेकर हड़ताल आज भी रहा जारी, सरकार बनी क्यों बनी बाहरी! * *दरभंगा*--हड़ताली शिक्षकों द्वारा बहेड़ी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरसी पर सपरिवार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार व मंच संचालन धनंजय कुमार झा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 17 फरवरी से चल रहे प्रारंभिक शिक्षकों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल को सफल बनाने ,सरकार के दमनात्मक नीति के खिलाफ आंदोलन को और सशक्त बनाने के लिए यह धरना आयोजित किया गया है।नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेलापन, दोहरी नीति व उपेक्षापूर्ण रवैया बहुत हीं दुखद है। समान काम का समान वेतन कि हमारा संवैधानिक मांग है। शहनवाज आलम ने कहा कि हम सभी लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकार के लिए आंदोलित हैं सरकार द्वारा हमें कहा जाता है कि हम पंचायती राज के कर्मचारी हैं वहीं हम पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से चिठ्ठी निकलवाया जाता है जो खेदजनक हैं। उपदेश कुमार ने कहा कि बहेड़ी प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक संघर्ष के समर्थन से हम सभी शिक्षकों कि